111 Feet Tall Statue Of Lord Shiva: भगवान शिव की 111 फुट ऊंची 17.50 किलो सोने की प्रतिमा का आज होगा लोकार्पण
वरिष्ठ पत्रकार रमेश सोनी की खास रिपोर्ट
वडोदरा।वडोदरा की सूरसागर झील के मध्य में विराजमान श्री सर्वेश्वर महादेव की 111 फुट प्रतिमा पर स्वर्ण आवरण चढ़ाने का कार्य पूरा हो गया हैं।इस प्रतिमा को बनाने में 3 वर्ष का समय लगा वहीं इस प्रतिमा के निर्माण में 12 करोड़ रुपए खर्च हुए। और 17-50 किलो सोने से मढ़ी गई हैं।कल 18 फरवरी महाशिवरात्रि को प्रतिमा औपचारिक रूप से शहर को समर्पित की जाएगी।
इस प्रतिमा को अंकशास्त्र, ज्योतिष,ग्रह विज्ञान,रंग विज्ञान, कंपन विज्ञान और राशि-कुंडली का प्रयोग कर निर्मित किया गया हैं।प्रतिमा की सोने की जड़ाई मूल रूप से ओडिशा के कारीगर राजेंद्र नायक और उनकी टीम द्वारा की गई।अंबाजी,शिरडी साईंबाबा मंदिर समेत देश के करीब 50 धार्मिक स्थलों में राजेंद्र नायक और उनकी टीम ने सोने की परत चढ़ाने का काम किया है।
शिवजी की मूर्ति को सोने से मढ़वाने के लिए अमेरिका में बसीं डॉ.किरण पटेल और देश-विदेश के कई दानदाताओं ने सहयोग किया।सूरसागर झील के मध्य में विराजमान श्री सर्वेश्वर महादेव की 111 फुट प्रतिमा, मंच और स्तंभों की संरचना ‘अष्टसिद्धि यंत्र’ तकनीक पर तैयार की गई है।