“शिवज्योति अर्पणम”- यह उज्जैन का अपना आयोजन, शाम 7:30 बजे के बाद ही घाट पर पहुंचे नगरवासी

निरीक्षण के बाद बोले पुलिस कप्तान, पुलिस की सभी तैयारीयां पूर्ण, ट्रैफिक प्लान भी तैयार

593

“शिवज्योति अर्पणम”- यह उज्जैन का अपना आयोजन, शाम 7:30 बजे के बाद ही घाट पर पहुंचे नगरवासी

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । महाशिवरात्रि महापर्व पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में होने वाले शिवदीपावली उत्सव की तैयारिया जोरों पर है। क्षिप्रा घाट पर “शिवज्योति अर्पणम” कार्यक्रम के जरिए विश्व कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपरिवार इस विश्व कीर्तिमान के साक्षी बनेंगे । वही गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी आयोजन की बारीकियां जांचने जल्द ही उज्जैन पहुंचेगी । कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 लाख दीप प्रज्वलन के इस महते आयोजन में जनता की सहभागिता ज्यादा से ज्यादा हो उसके लिए संकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैं । हम लोग सांकेतिक रूप से शहर में दीप दान का भी आव्हान कर रहे है, शहर के लोगों को भागीदार बनाने के लिए हर घर से एक मिट्टी का दीपक लेंगे। उन्होंने कहा यह उज्जैन शहर का अपना आयोजन है, जनभागीदारी का आयोजन है विभिन्न व्यापारिक संगठन अपने प्रतिष्ठानों को सुसज्जित कर देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के बीच अपने शहर की सुंदर छवि प्रस्तुत करने का कार्य करेंगे।

WhatsApp Image 2023 02 14 at 8.20.47 PM 1

टेंडर के बाद करीब 25 लाख दीपक प्राप्त हो गए है । यह दीपक ज्यादा तेल न सोंखे इस बात को ध्यान में रखते हुए इनकी धुलाई का कार्य स्थानीय ग्रांड होटल में किया जा रहा है। वही दीपक, बाती, तेल आदि की पैकिंग कर एक किट बनाई जा रही है। 21लाख से अधिक दीप प्रज्वलित करने के लिए 52 हजार लीटर तेल की व्यवस्था की गई है। दीप प्रज्वलन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए लगभग 20000 वालंटियर 400 सुपरवाइजर और 21 कंट्रोल ऑफिसर घाट पर तैनात रहेंगे । कार्यक्रम के लिए हमे स्थानीय संस्थाओं एवम् आम जनमानस का अनुपम सहयोग प्राप्त हों रहा है। कार्यक्रम से जुड़ने एवं सहयोग के लिए जरूरत से ज्यादा संस्थाओ व स्थानीय लोगो ने अपने नाम भेजे है ।

इन घाटों पर प्रज्वलित किए जाएंगे दीपक

स्मार्ट सिटी की सीईओ अशीष पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षिप्रा नदी के तट पर दीप प्रज्वलन के लिये दोनो तरफ के सम्पूर्ण घाटों को पांच ब्लॉक में बांटा गया है।
इसमें ‘ए’ ब्लॉक में केदारेश्वर घाट पर,
‘बी’ ब्लॉक में सुनहरी घाट पर,
‘सी’ ब्लॉक में दत्त अखाड़ा घाट पर,
‘डी’ ब्लॉक में रामघाट पर तथा
‘ई’ ब्लॉक में भूखी माता घाट पर बने ब्लाकों में दीप प्रज्वलन किया जायेगा।
इस हेतू घाटों पर दीपक लगाने के लिए ब्लाकों की मार्किंग का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है । हर ब्लॉक में 225 दीपक लगाए जायेंगे, हर ब्लाक के दीपकों को दो वॉलेंटियर द्वारा प्रज्वलित किया जायेगा । इस प्रकार एक सब-सेक्टर में 40 से 50 ब्लॉक होंगे तथा 100 के लगभग वॉलेंटियर्स होंगे। प्रति सौ वॉलेंटियर्स पर दो सुपरवाइजर लगाये गए है और प्रति एक हजार वॉलेंटियर्स पर एक कंट्रोल आफिसर नियुक्त किया गया है । सभी घाटों पर पहुंचने के लिए वोलेंटियर के अलग-अलग रंग के पहचान पत्र तैयार किए गए हैं इन सभी पहचान पत्रों पर होलोग्राम एवं क्युआर कोड अंकित रहेगा जिसे स्कैन करने पर सारी सम्बन्धित जानकारी मिल सकेगी । होलोग्राम होने से इस कार्ड की प्रतिलिपि भी नही बन सकेगी ।

ड्रोन की शूटिंग के बाद ही घाटों पर मिलेगा आम जनता को प्रवेश

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुण्य सलिला मां क्षिप्रा के तट पर होने वाले “शिवज्योति अर्पणम” के इस महते आयोजन को देखने शहर कि आम जनता का आना निश्चित है, मगर मैं उज्जैन शहर कि शानदार जनता से अपील करना चाहता हूं कि वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा की जाने वाली ड्रोन शूटिंग की का कर्रवाही के उपरांत ही आम जानता घाटों पर प्रवेश करें, उन्होंने बताया घाटों पर उपस्थित वॉलेंटियर भी दीपक जलाने के तत्काल बाद वहा से अलग हट जाएंगे, जनता और वॉलेंटियर के सहयोग से ही हम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने शहर का नाम दर्ज करा सकेंगे। उन्होंने कहा अनुमान है कि घाटों पर लगाए गए दीपक करीब दो घंटे तक जलेंगे इन्हे सुरक्षित दूरी से देखने के लिए ड्रोन शूटिंग समाप्त होने के बाद सभी आम जनमानस के लिए खोल दिया जाएगा ।

(UMC SEVA APP) यूएमसी सेवा एप के माध्यम से मिलेगा प्रमाणपत्र

कार्यक्रम में जनसामान्य की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ने के उद्देश्य से एक नई व्यवस्था की गई है । जिसमें स्थानीय निवासी द्वारा अपने घर प्रतिष्ठानों में दीप प्रज्वलित कर अपने द्वारा बनाई गई रंगोली, साजसज्जा आदि के साथ यूएमसी सेवा एप पर अपनी सेल्फी अपलोड करना होगी । सेल्फी अपलोड करने वालों के लिए एप पर उज्जैन जिला कलेक्टर के हस्ताक्षर युक्त एक प्रमाण पत्र भी जनरेट होगा ।

जीरोवेस्ट होगा शिवज्योत अर्पणम का वृहद कार्यक्रम

महाशिवरात्रि पर्व पर क्षिप्रा नदी पर होने वाले शिवज्योति अर्पणम का पूरा आयोजन जीरोवेस्ट रहेगा । नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के बाद रात में ही करीब 500 कर्मचारियो की टीम घाटों की साफसफाई में लग जायेगी। जहा दीपकों में बचा हुआ तेल इकट्ठा करने के साथ ही पुनः दीपकों का संकलन किया जाएगा । इन उपयोग किए हुए दीपक से कुर्सियां व रूई की बाती से गद्दे बनाये जाएंगे । रात में ही घाटों को सफाई कर्मी साफ करेंगे । जिससे सोमवती अमावस्या के पर्व स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालूओं को स्वच्छ वातावरण मिल सके ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा तैयारियां पूर्ण

गत वर्ष की तरह महाशिवरात्री पर्व पर शिवज्योती अर्पणम कार्यक्रम के अंतर्गत 21लाख दीपक प्रज्वलित कर विश्व रिकार्ड कायम करने हेतू विशाल आयोजन क्षिप्रा नदी के घाट पर होने वाला है । इसको लेकर घाटों पर पुलिस की तैयारीयां पूरी है । वॉलेंटियर के लिए आने जाने मार्गो का निर्धारण आदि की व्यवस्थाएं बना ली गई है । मुख्यमंत्री सहित कई वीवीआईपी अतिथियों के आगमन की जानकारी मिली है, उनकी सुरक्षा आदि के प्रयाप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर अंतिम बैठक कल होनी है जिसमे सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए प्लान के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी ।