

मंदसौर में शिवना प्रदूषण, नीलगायों का आतंक और डोडाचूरा अपराध बड़ी समस्यायें-हल कराने के प्रयास जारी-विधायक श्री विपिन जैन
प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पत्रकारों से रुबरु हुए विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में मंगलवार को मंदसौर विस क्षेत्र के विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपीन जैन पत्रकारों से रुबरु हुए।
इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो और योजनाओं को लेकर चर्चा की। साथ ही विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यो के संबंध में पत्रकारों के सुझाव भी सुने।
विधायक विपीन जैन ने कहा कि मंदसौर विस को देश की नंबर वन विस बनाने का प्रयास मैं कर रहा हूं। प्रेस क्लब भवन रामटेकरी में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई।
विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन ने कहा कि शहर की सबसे महत्वपूर्ण समस्या है पेयजलापूर्ति का मुख्य स्रोत शिवना का प्रदूषित होना। शिवना शुद्धिकरण को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। शहर से निकलने वाले गंदे नालों का शिवना नदी में मिलना नदी और पानी को प्रदूषित कर रहा है। इसके लिए योजना तैयार की गई है। जिस पर काम चल रहा है। छह किमी लंबी पाईप लाइन के जरिए शहर से निकलने वाले नालों के पानी को अलावदाखेड़ी के यहां एकत्रित कर संसाधन लगाकर शुद्ध किया जाएगा। इसके बाद शिवना में छोड़ा जाएगा। इस तरह से जलकुंभी की समस्या भी खत्म हो जाएगी। वहीं शिवना तट पर सौंदर्यीकरण को लेकर सीएम को भी पत्र लिखा गया था। इसके लिए अब नपा ने डीपीआर बनाकर भेज दी है। आने वाले बजट में राशि स्वीकृत होने की उम्मीद है।
संभाग बनाने का भी प्रयास
विधायक ने कहा कि मंदसौर को संभाग बनवाने की कोशिश भी जारी है। इस मांग को विस में भी उठाया गया है। मुद्दा योजना समिति की बैठक में भी रखा गया है। वहीं पशुपतिनाथ लोक का काम भी चल रह है। शिवना शुद्धिकरण और पशुपतिनाथ लोक में होने वाले कार्यो की लगातार मानिटरिंग की जा रही है। पशुपतिनाथ लोक के लिए दूसरे चरण की धनराशि को लेकर भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अवगत कराया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि घोडारोज की समस्या से किसान जूझ रहे हैं। इससे न सिर्फ करोड़ों की फसलें बर्बाद हो रही है, बल्कि घोडारोज नीलगायों से सड़क हादसे का कारण् भी बन रहे हैं। इसकेा लेकर विधानसभा में प्रश्न भी किया था। अब घोडारोज की नसबंदी की मांग की जाएगी। इसके अलावा डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट से बाहर करने की मांग भी की गई है। विस में मेरे प्रश्न पर बताया गया था कि कई पुलिस वालों पर भी डोडाचूरा के फर्जी मामलों में कार्रवाई की गई है।
प्रारंभ में स्वागत भाषण जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष् पुष्पराजसिंह राणा ने दिया। संचालन प्रेस क्लब सचिव राहुल सोनी ने किया। अंत में आभार प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय लोढ़ा ने माना।
कालाखेत में कॉम्प्लेक्स पर कब्जा, सबसे बड़ी समस्या
विधायक श्री जैन ने कहा कि गौतमनगर कालाखेत में करोड़ों के बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर साठिया समाज के लोगों का अवैध कब्जा शहर की सबसे बड़ी समस्या में से एक है। यहां कई दुकानों पर साठिया समाज के लोगों ने कब्जा कर लिया है। इसको लेकर इस विस के इस सत्र में प्रश्न भी लगाया गया है। सीएम, मुख्य सचिव और कलेक्टर को अवगत भी कराया गया है। यहां मौजूद लोगों को अन्य जगह उपलब्ध कराकर अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो इसे जन आंदोलन के रूप में लिया जाएगा।
अस्पताल और सिंहस्थ को लेकर यह कहा विधायक ने
विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपीन जैन ने कहा कि जिला अस्पताल में रेडियालॉजिस्ट नहीं होने से सोनोग्राफी सेंटर बंद है। शासन स्तर पर बात की गई है। सोनोग्राफी मशीन जल्द शुरु करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा अस्पताल में पानी की समस्या भी महसूस की गई थी। इसके बाद यहां एक सामाजिक संस्था द्वारा प्याऊ लगाई गई है। इसके साथ ही पानी की केन के माध्यम से व्यवस्था की गई है। साथ ही वाटर कूलर भी लगे हुए है। मास्टर प्लान को लेकर विधायक ने कहा कि मास्टर प्लान शहर के हितों को देखते हुए तैयार किया जाएगा। उज्जैन सिंहस्थ के लिए मंदसौर की कार्य योजना के बारे में उन्होंने कहा कि पशुपतिनाथ मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए धर्मशाला की व्यवस्था की जाएगी। भोजनशाला को शुरु करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसे एनजीओ या मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित किया जाएगा। वहीं शिवना नदी मेुं वोटिंग को लेकर भी कलेक्टर को पत्र लिखा गया है।
विधायक श्री जैन ने कहा कि पशुपतिनाथ महादेव मंदिर संचालन के लिए सामाजिक धार्मिक और सार्वजनिक क्षेत्रों के विशिष्ट गणमान्य की प्रबंधन समिति का गठन होना चाहिए इस बारे में उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा को अवगत कराया है सभी जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा कर मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाएंगे । खेलों के लिये स्टेडियम एवं अन्य ग्राउंड्स संचालन के लिये भी नागरिकों और खिलाड़ियों की समिति होना चाहिए इस बारे में भी खेल एवं युवक कल्याण मंत्री एवं सचिव स्तर पर भोपाल में चर्चा करेंगे ।
पार्किंग को लेकर भी किए जा रहे प्रयास
शहर में यातायात की बिगड़ती स्थिति ओर दुरावस्था भी एक बड़ी समस्या है। इसको लेकर मंदसौर कलेक्टर को पत्र भी लिखा गया है। नगर पालिका पुलिस और प्रशासन साथ मिलकर शहर में छोटे छोटे पार्किंग स्थल तैयार कराने का प्रयास है। जिससे बार बार जाम से मुक्ति मिल सके। वहीं सुक्ष्म सिंचाई परियोजना में शिवना बैराज योजना को स्वीकृति मिली है। इससे मंदसौर विस के 115 गांवों के किसान लाभान्वित होगे। खेतों तक सीधे पानी पहुंचेगा।
श्रीमती बीना शर्मा को दी श्रद्धांजलि
पत्रकार विवेक शर्मा की माताजी श्रीमती बीना शर्मा का दु:खद निधन हो गया। कार्यक्रम के बाद श्रीमती बीना शर्मा को विधायक विपीन जैन और उपस्थित पत्रकार साथियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धंाजलि अर्पित की।