“शिवनवरात्री महापर्व”, अष्टम दिवस शिवताण्डव स्वरूप में हुए बाबा महाकाल के दर्शन

648

“शिवनावरात्री महापर्व”, अष्टम दिवस शिवताण्डव स्वरूप में हुए बाबा महाकाल के दर्शन

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। विश्वप्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में “शिवनवरात्री महापर्व” के चलते बाबा महाकाल को विभिन्न स्वरूपों में श्रृंगारित किया जा रहा है, आज अष्टम दिवस बाबा महाकाल को शिवताण्डव स्वरूप में श्रृंगारित किया गया। शिव विवाह के निमित्त शिवरात्रि के 10 दिन पहले से हर दिन बाबा महाकाल को दूल्हे के रूप में अलग-अलग मुखौटों से सजाया जा रहा है।

WhatsApp Image 2023 02 17 at 6.43.27 PM

आज बाबा महाकाल का शिवताण्डव स्वरूप श्रृंगार, कर कटरा, मेखला, दुपट्टा, मुकुट, मुण्डमाल, छत्र आदि से श्रृंगारित किया गया। बाबा महाकाल के तांडव नृत्य करते इस मोहक रूप में दर्शन के लिए शहर ही नहीं वरन देश विदेश से सैकड़ों भक्तों का मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी है। कल महाशिवरात्रि महापर्व पर दिनभर बाबा महाकाल निराकार लिंग स्वरूप में नजर आएंगे उन्हें सतत जलधारा अर्पित की जाएगी।