“शिवनावरात्री महापर्व”, तृतीय दिवस घटाटोप स्वरूप में हुआ बाबा महाकाल का श्रृंगार

586

“शिवनावरात्री महापर्व”, तृतीय दिवस घटाटोप स्वरूप में हुआ बाबा महाकाल का श्रृंगार

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिर्पोट

उज्जैन विश्वप्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में शिवनावरात्री महापर्व” के चलते आज तृतीय दिवस बाबा महाकाल का घटाटोप स्वरुप में श्रृंगार किया गया । बाबा महाकाल को रजत का घटाटोप मुखौटा धारण करवाने के साथ बाबा महाकाल को कटरा, मेखला, दुपट्टा, मुकुट, मुण्डमाल, छत्र आदि से श्रृंगारित किया । साथ ही कर महाभोग अर्पण कर आरती की गई । चतुर्थ दिवस बाबा महाकाल के छबीना स्वरूप के दर्शन होंगे । शिवनवरात्रि के चलते लाखो भक्तों का उज्जैन पहुंचना जारी है ।

WhatsApp Image 2023 02 10 at 11.15.27 PM