“शिवनवरात्री महापर्व”, सप्तम दिवस बाबा महाकाल ने दिए मां उमा संग दर्शन

*बाबा महाकाल के उमा महेश श्रृंगार दर्शन करने उमड़ी भक्तो की भीड़*

457

“शिवनवरात्री महापर्व”, सप्तम दिवस बाबा महाकाल ने दिए मां उमा संग दर्शन

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । विश्वप्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में शिवनवरात्री महापर्व” के चलते बाबा महाकाल को विभिन्न स्वरूपों में श्रंगारित किया जा रहा है, आज सप्तम दिवस बाबा महाकाल को उमा महेश स्वरूप में श्रृंगारीत किया गया । शिव विवाह के निमित्त शिवरात्रि के 10 दिन पहले से हर दिन बाबा महाकाल को दूल्हे के रूप में अलग-अलग मुखोटो से सजाया जा रहा है। आज बाबा महाकाल का उमामहेश स्वरूप श्रृंगार, कर कटरा, मेखला, दुपट्टा, मुकुट, मुण्डमाल, छत्र आदि से श्रृंगारित किया गया। बाबा महाकाल के साथ माता उमा के इस मोहक रूप में दर्शन के लिए गांव शहर ही नहीं वरन देश विदेश से सैकड़ों भक्तो का मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी है ।