“शिवनवरात्री महापर्व”, चतुर्थ दिवस बाबा महाकाल का छबीना स्वरूप श्रृंगार किया गया

684

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। विश्वप्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में शिवनवरात्री महापर्व” के चलते नित नव श्रृंगार किए जा रहे है। शिव विवाह के निमित्त शिवरात्रि के 10 दिन पहले से हर दिन बाबा महाकाल को दूल्हे के रूप में अलग-अलग मुखौटों से सजाया जाता है।

WhatsApp Image 2023 02 13 at 7.39.53 PM

आज बाबा महाकाल का विशेष छबीना श्रृंगार कर कटरा, मेखला, दुपट्टा, मुकुट, मुण्डमाल, छत्र आदि से श्रृंगारित किया गया। बाबा महाकाल के निराकार से साकार रूप में सैकड़ों भक्तों ने दर्शन किए।