Shivpuri MP VIDEO: जब चाय वाला मोबाइल को बैंड बाजों के साथ घर तक जुलूस निकालकर ले गया, जानिए क्या है माजरा

737

मोबाईल चीज़ क्या चीज़ है जान लीजिये

●शिवपुरी के मुरारी चाय वाले ने जब अपनी बेटों के लिये मोबाइल ख़रीदा तो बैंड बाजे के साथ घर तक जुलूस निकाल दिया..

●फाइनेंस कराकर खरीदा 12 हजार 500 का मोबाइल, बग्गी व डीजे पर खर्च किए 22 हजार..

●इसके पहले भी कर चुके कमाल, 2100 की घंटी, हजार का पंखा, लाने का खर्च 10 हजार..

Shivpuri MP: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुरानी शिवपुरी गुरुद्वारा रोड पर रहने वाले एक चाय विक्रेता मुरारीलाल कुशवाह ने 12 हजार 500 रुपए का मोबाइल खरीदा और वह भी फाइनेंस करा कर, लेकिन उस मोबाइल को दुकान से घर तक इतनी धूमधाम से लेकर आया कि जैसे कोई बारात निकल रही हो। मुरारी ने मोबाइल को घर तक लाने के लिए बग्गी व डीजे किराए से किया। मुरारी के अनुसार इस पर 22 हजार रूपए का खर्च हुआ है।

●बच्चों की खुशी के लिए किया सब..
मुरारी का कहना है कि उसने यह सब अपने बेटे राम व श्याम की खुशी के लिए किया है। बकौल मुरारी मोबाइल उनके बेटों की खुशी था, इसलिए खुशी को धूमधाम से घर लाया है।

●इसके पहले भी किया कमाल..
इससे पहले मुरारी एक मंदिर के लिए एक हजार रुपए का पंखा व 2100 रुपए का घंटा खरीद कर लाया था। इन दोनों को भी वह भांगड़े व बग्गी पर लाया था, इस पर 10 हजार रुपए का खर्च हुआ था।

Also Read: सबसे बड़ी पंचायत में दलों की हुंकार…मंजूर नहीं पिछड़ा वर्ग की हार… 

●साईकिल पर चाय बेचते हैं मुरारी..
मुरारी एक चाय वाला है, जो पहले चाय का ठेला लगाता था, लेकिन अब ठेला भी नहीं है, इसलिए साईकल पर चाय बेचता है। मुरारी कहता है कि भगवान दे रहा है और वह कर रहा है।