मतदाताओं को साधने सौगातों की झड़ी लगाते शिवराज और कमलनाथ!

448

मतदाताओं को साधने सौगातों की झड़ी लगाते शिवराज और कमलनाथ!

चुनावी मौसम में मतदाताओं को साधकर अपने-अपने पाले में लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में इन दिनों होड़ लगी हुई है। हालात यहां तक पहुंच गये हैं कि कमलनाथ गारंटी दे रहे हैं और शिवराज उन्हें पूरा करते जा रहे हैं। अभी तक उन्होंने कांग्रेस की 6 प्रमुख गारंटियों में से 3 पर अमल कर दिया है। प्रदेश की आधी आबादी महिला शक्ति को साधने के लिए शिवराज ने जहां सौगातों की झड़ी लगा दी है तो वहीं कमलनाथ ने भी 11 सौगातें देने का ऐलान कर दिया है। कोई किसी से इसमें पीछे नहीं रहना चाहता और दोनों तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की नीति पर चल रहे हैं।

cm shivraj 18 1

प्रदेश की एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का उपहार देते हुए हर महीने दी जाने वाली उपहार राशि एक हजार से बढ़ाकर 1250 रुपये करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है जिसका लाभ एक सितम्बर से मिलेगा। परन्तु 1250 रुपये की किश्त अक्टूबर से आएगी, सितम्बर की किश्त के अतिरिक्त 250 रुपये प्रति बहन की दर से 312 करोड़ 64 लाख रुपये मुख्यमंत्री ने कल 27 अगस्त रविवार को बहनों के खातों में जमा करा दिए। सितम्बर की एक हजार की राशि दस तारीख को आयेगी। लाडली बहना सेना के सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बहनों को सावन में 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। सावन में जिन लाडली बहनों को उपहार की राशि दी गयी है उनके रसोई गैस सिलेंडर के लिए सभी बहनों के खातों में सरकार 600 रुपये डालेगी। एक सिलेंडर 1108 रुपये 50 पैसे का है जबकि सरकार दाम 1050 रुपये मान कर चल रही है। इस प्रकार बहनों को सिलेंडर 450 रुपये का पड़ेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को जो अन्य रियायतों की झड़ी लगाई है उसके अनुसार पुलिस भर्ती में बेटियों को 35 प्रतिशत और शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। शिवराज ने कहा कि बीस घरों वाली बस्ती में भी बिजली देंगे और सितम्बर तक बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली नहीं होगी। लाडली बेटियों की पढ़ाई निशुल्क होगी। लाडली बहन आजीविका मिशन के अंतर्गत आयेंगी, उन्हें लोन मिलेगा और ब्याज सरकार भरेगी। भूमि या मकान की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम कराने या महिला को संपत्ति पट्टे पर प्राप्त होने पर पंजीयन शुल्क एक प्रतिशत लगेगा। पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बने 52 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में बने 70 प्रतिशत से अधिक घरों का मालिकाना महिलाओं का होगा। अन्य भर्तियों में भी बेटियों को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। हर थाने में महिला डेस्क के साथ बेटियों को पुलिस में रखेंगे। स्थानीय निकायों में एल्डरमैन और अन्य पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। इस प्रकार शिवराज ने लाडली बहनों के बीच भाजपा का जनाधार बढ़ाने की सार्थक पहल की है, किन्तु इस पहल का लाडली बहनों में कितना असर हुआ यह तो चुनाव नतीजों से ही पता चलेगा।

Enthusiasm in Congress With Victory : कांग्रेस में जीत का उत्साह, पहले चरण में 3 निगमों पर कांग्रेस का पंजा सख्त!

राजधानी में शिवराज द्वारा बुलाये गये लाडली बहना सेना सम्मेलन के ठीक पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स यानी पूर्व ट्वीटर पर प्रदेश की जनता को 11 वचन याद दिलाते हुए उन्हें पूरा करने की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 1108 रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा, 100 यूनिट बिजली फ्री होगी और 200 यूनिट तक बिल हाफ रहेगा। किसानों का कर्ज माफ होगा, पुरानी पेंशन की बहाली होगी, पांच हार्स पावर पर सिंचाई के लिए बिजली फ्री और किसानों के बिल माफ होंगे, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा और 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली सुलभ कराई जाएगी, जातिवार जनगणना कराई जाएगी और किसानों के मुकदमे वापस लेकर उनकी सरकार सौगातें देगी।

पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुके कमलनाथ ने कहा है कि मतदाताओं को यह सुनिश्चित करना है कि वोटरों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब न होने पाए और अब सच्चाई की राजनीति को ही समर्थन और आशीर्वाद मिले। भाजपा सरकार इस समय जनता को राहत देने के लिए नहीं बल्कि अपनी डूबती नैया बचाने के लिए रोज मुखौटे बदल रही है। अठारह साल के शासनकाल के बाद भी जिन्हें चुनावी चाल चलना पड़े वह दल और उसकी सरकार बनावटी, दिखावटी और सजावटी है जो जनता का हित कभी नहीं कर सकती। कांग्रेस सभी वर्ग और सभी समाजों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। इस वर्ष दिसम्बर माह में ही यह पता चल सकेगा कि मतदाताओं ने किसके वायदों, भरोसों और रेवड़ियों पर अपना विश्वास जताया।