शिवराज ने तुकाराम के घर केले के पत्ते पर खाई बाजरे की रोटी

613

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर प्रवास के दौरान शनिवार की रात पीएम आवास योजना के हितग्राही तुकाराम के घर पर भोजन किया और वहीं रात्रि विश्राम किया। शिवराज ने कल रात में केले के पत्ते पर बाजरा की रोटी खाई। इस मौके पर उनके स्थानीय नेताओं ने भी तुकाराम के घर पर ही खाना खाया। तुकाराम बैंड बाजा बजाते हैं और राज्य व केंद्र सरकार की कई योजनाओं में हितग्राही हैं। तुकाराम की पत्नी और परिवार ने भाई की तरह सीएम चौहान की अगवानी की और उनका स्वागत सत्कार किया। इसके बाद आज सुबह की चुनावी सभाओं के लिए रवाना हुए।