Shivraj Cabinet Decisions: किसानों और छात्रों को लेकर अहम फैसले 

907

Shivraj Cabinet Decisions: किसानों और छात्रों को लेकर अहम फैसले 

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज विधानसभा में एमपी कैबिनेट की बैठक में हुई। इस बैठक में किसान और छात्रों को लेकर अहम फैसले हुए।

12 03 18 FqRJ9WLWYAAPk5p

 *यहां जानिए कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय* 

सिवनी में सिंचाई परियोजना के लिए 29.37 करोड़ की मंजूरी

चंदेरी में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना केलिए 558.05 करोड़ को मंजूरी

जनजाति कार्य विभाग के 35 सीएम राइस माध्यमिक विद्यालय निर्माण के लिए मंजूरी

कृषि कल्याण विभाग के तहत विकास निधि में अलग अलग मद में राशि मंजूर की

नवकार कार्य परिषद गुणवत्ता मध्य प्रदेश के लिए पद में संशोधन किया

लोक परिसंपत्ति के बाद के तहत जूनी इंदौर की जमीन को पांच करोड़ से 40 लाख की कीमत पर देने की सहमति बनी

महिदपुर बस डिपो उज्जैन की जमीन को भी छह करोड 29 लाख में देने की सहमति बनी

जबलपुर में परिवहन विभाग की जमीन को 130 करोड़ 69 लाख की कीमत में 100 फीसदी की राशि देने को मंजूरी

उत्तर प्रदेश के झांसी में मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की भूमि को देने का फैसला