Shivraj Cabinet Expansion : 3 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

1661

Shivraj Cabinet Expansion : 3 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Bhopal : आज सुबह 9 बजे से कुछ देर पहले शिवराज सिंह मंत्रिमंडल में तीन नए सदस्य जुड़ गए। 4-5 दिन से टल रही शपथ आज दिलवा दी गई। विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुआ ये विस्तार चौंकाने वाला ही कहा जाएगा।
आज शपथ लेने वालों में एक विंध्य क्षेत्र के ताकतवर नेता राजेंद्र शुक्ला हैं, जो पहले भी कई बार मंत्री रह चुके हैं। दूसरे नेता हैं गौरीशंकर बिसेन, जो मंत्री के अलावा बालाघाट जिले में कई पदों को नवाज चुके हैं। तीसरे नेता उमा भारती के भतीजे और खरगापुर से विधायक राहुल लोधी हैं, जिन्हें राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

दरअसल ये कुछ नेताओं की नाराजी दूर करने का एक प्रयोग है, जिसे आजमाने की कोशिश की गई। इस विस्तार के राजनीतिक फायदे निश्चित रूप से भाजपा को मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं।

 

download 1 4