Shivraj Cabinet Meeting At Ujjain Today: कई अहम फैसले लिए जायेंगे

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना को मिलेगी स्वीकृति

1201
(Samras Panchayats

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज महाकाल नगरी उज्जैन में कैबिनेट की बैठक दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी। उज्जैन के इतिहास में पहली बार शिवराज कैबिनेट की बैठक शिव की नगरी में हो रही है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिए जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना का प्रस्ताव आज कैबिनेट में लाया जा रहा है। इस प्रस्ताव के अंतर्गत प्रदेश में खाद्यान्न परिवहन का काम सरकार युवाओं के हाथ में सौंपने जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना शुरू की जा रही है, जिसमें युवाओं को 25 लाख रुपए तक का वाहन ऋण दिलाया जाएगा। इस पर सरकार सवा लाख रुपए अनुदान देगी और इतनी ही राशि हितग्राही को देना होगी।

मध्यप्रदेश में हर माह एक करोड 11लाख लोगों तक खाद्यान्न परिवहन ठेकेदारों द्वारा किया जाता है। अब इन ठेकेदारों को इस काम से बाहर किया जा रहा है।

उज्जैन में हो रही इस कैबिनेट मीटिंग में अन्य कुछ और प्रस्तावों पर चर्चा होगी। प्रदेश के कुटुंब न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश, अतिरिक्त न्यायाधीशों के 5 पदों और अमलों की स्वीकृति का प्रस्ताव है।

सीएम कार्यालय में अशासकीय व्यक्ति को OSD के रूप में संविदा नियुक्ति का प्रस्ताव भी है।

पीएचई के सेवानिवृत्त एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अशोक कुमार जाटव से ₹290000 की वसूली का प्रस्ताव भी है। कैबिनेट में महेश्वर जल विद्युत परियोजना से बिजली खरीदने के लिए 1994 और 1996 में मैसर्स श्री महेश्वर हाइडल पावर कारपोरेशन लिमिटेड के साथ हुए अनुबंध को निरस्त करने के प्रस्ताव पर भी निर्णय लिया जाएगा।

माना जा रहा है कि कैबिनेट मीटिंग के बहाने मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को करीब 700 करोड़ की लागत से उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का काम दिखाना चाहते हैं जिसका शुभारंभ करने 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी उज्जैन आ रहे हैं।