Shivraj Cabinet Meeting Today: संविदा नियुक्ति नियम 2017 में संशोधन के साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

1500
(Samras Panchayats

Shivraj Cabinet Meeting Today: संविदा नियुक्ति नियम 2017 में संशोधन के साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज दोपहर 12:30 बजे मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक हो रही है। इस बैठक में मध्य प्रदेश सिविल पदों पर संविदा नियुक्ति नियम 2017 में संशोधन पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा राजभवन सचिवालय में जनजाति प्रकोष्ठ के गठन का अनुसमर्थन,मध्यप्रदेश परियोजनाओं के फल स्वरुप पुनर्वास से संबंधित पदों का प्रवर्तन, धान मिलिंग की प्रोत्साहन राशि करीब 40 फ़ीसदी तक घटाने से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में धान मिलिंग की प्रोत्साहन राशि करीब 40 फीसदी तक घटाई जा सकती है। मिलरों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में कटौती कर सरकार करीब ढाई करोड रुपए बचाने की तैयारी में है।

वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित हुई धान की मिलिंग के बदले सरकार की तरफ से मिलरों को प्रोत्साहन और अपग्रेडेशन राशि दी जाना है।

बताया जाता है कि पिछले वर्ष तक यह प्रोत्साहन और अपग्रेडेशन के रूप में राशि ₹200 प्रति क्विंटल तक दी जाती थी लेकिन अब सरकार करीब ₹125 प्रति क्विंटल देने पर विचार कर रही है। यह प्रस्ताव भी आज की कैबिनेट में लाया जाएगा जिस पर चर्चा की जाएगी।

इसके अलावा निवाड़ी जिले में मछुआ कल्याण कार्यालय खोलने की स्वीकृति का प्रस्ताव भी आज की कैबिनेट बैठक में लाया जा रहा है।

Ladli Behna Yojna Portal: नव-विवाहिता के लिए खुलेगा लाड़ली बहना योजना का पोर्टल : CM चौहान