भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सुबह 11:30 बजे मध्य प्रदेश केबिनेट की बैठक मंत्रालय में होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी और जनता से जुड़े मुद्दों पर मुहर लग सकती है।
*आज की कैबिनेट में आने वाले अहम प्रस्ताव*
1250 मेगा वाट सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य.
कैबिनेट में कुसुम योजना के तीसरे चरण के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी.
कैबिनेट में सहकारी बैंकों के जरिए किसानों को 0% ब्याज पर फसल ऋण दिए जाने को जारी रखने का प्रस्ताव.
सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में सीट वृद्धि और निर्माण संबंधी प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी.
वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में बदलने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी.
सिंगरौली में खनन प्रौद्योगिकी संस्थान बनाने को मिल सकती है मंजूरी.
सोनपुर मध्यम सिंचाई परियोजना पर भी होगी चर्चा.