जूनागढ़ में व्यस्तता में शिवराज भूल गए पत्नी को: काफिला मोड़कर साधना सिंह को लेने लौटे, सोशल मीडिया पर चर्चा

1103

जूनागढ़ में व्यस्तता में शिवराज भूल गए पत्नी को: काफिला मोड़कर साधना सिंह को लेने लौटे, सोशल मीडिया पर चर्चा

नेताओं की दिनचर्या जितनी व्यस्त और भागदौड़ भरी होती है, कभी-कभी उसमें मानवीय भूल भी हो जाती है। ऐसा ही कुछ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गुजरात के जूनागढ़ में हुआ, जहां सुरक्षा-व्यवस्था और कार्यक्रम की जल्दबाजी में वे पत्नी साधना सिंह को पीछे ही छोड़ आए। यह छोटी-सी भूल सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के अंदाज में छा गई और आम जिंदगी की सच्चाई का मजाकिया उदाहरण बन गई।

दरअसल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 जुलाई को अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ गुजरात के जूनागढ़ पहुंचे थे। यहां उन्होंने पहले सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए, फिर गिर के शेरों को देखा और उसके बाद जूनागढ़ स्थित मूंगफली अनुसंधान केंद्र में ‘लखपति दीदी’ योजना संबंधित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान शिवराज ने गुजरात की महिला किसान समूहों और स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया, जिससे कार्यक्रम अच्छा खासा लंबा चला।

 

IMG 20250720 WA0065
कार्यक्रम खत्म होते ही शिवराज सिंह और उनका काफिला तेजी से निकला, क्योंकि उन्हें रात 8 बजे राजकोट एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट पकड़नी थी। सुरक्षा की दृष्टि से 22 गाड़ियों का भारी-भरकम काफिला उनके साथ चल रहा था। जल्दी के चलते वह अपनी पत्नी साधना सिंह को मूंगफली शोध केंद्र के परिसर में ही भूल गए। मंत्री के निकलने के करीब एक किलोमीटर बाद उन्हें एहसास हुआ कि साधना पीछे रह गई हैं।
शिवराज ने तत्काल सुरक्षा स्टाफ और पायलट वाहन को काफिले के साथ यू-टर्न लेने के निर्देश दिए। साथियों ने साधना सिंह को फोन किया, और जब काफिला लौटा तो वे पूरी शांति से प्रतीक्षालय में बैठी पाई गईं। शिवराज ने उनसे माफी मांगी और साथ लेकर दोबारा राजकोट के लिए रवाना हुए।

इस घटना के सोशल मीडिया पर आते ही खूब मजाक और चर्चा छिड़ गई। तमाम लोगों ने इसे शादीशुदा जिंदगी की एक कॉमन और मासूम सी गलती करार दिया- मानवीय अनुभव मानते हुए सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।