Shivraj Interview : शिवराज सिंह ने कहा ‘मेरी भूमिका पार्टी तय करेगी, जो कहेगी वो करूंगा!’ 

हम जैसे काम करने वालों के लिए हर साल चुनावी साल! 

1570

Shivraj Interview : शिवराज सिंह ने कहा ‘मेरी भूमिका पार्टी तय करेगी, जो कहेगी वो करूंगा!’ 

New Delhi : इस साल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यही कारण है कि यहां राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। रोज नए-नए अनुमान लगाए लगाकर शिगूफे छोड़े जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुचें। इस बीच एक अंग्रेजी अखबार से इंटरव्यू में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे अपनी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं और पार्टी उनके लिए जो भूमिका तय करेगी, वो उसे वही करेंगे! फिर वो पार्टी कार्यक्रमों में कालीन बिछाने का काम ही क्यों न हो!

अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं। वे पार्टी में आगे होकर अपनी भूमिका तय नहीं कर सकते। उन्होंने कहा ‘मैं पार्टी में किसी भी योगदान के बारे में खुद फैसला नहीं कर सकता। पार्टी जो भी फैसला करेगी, वो मैं करूंगा।

मुख्यमंत्री ने कहा ‘अगर पार्टी मुझसे पार्टी कार्यक्रमों में कालीन बिछाने को कहेगी तो मैं वो भी करूंगा। एक अच्छा पार्टी कार्यकर्ता वह है, जो अपने बारे में निर्णय नहीं ले! यह पार्टी को तय करना है कि कौन सा व्यक्ति किस स्तर पर उसके लिए फायदेमंद है।’

काम करने वाले के लिए हर साल चुनावी साल 

उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर साल चुनावी साल होता है। हम रोज काम करते हैं। चुनावी साल का कॉन्सेप्ट उनके लिए है, जो चार साल तक काम नहीं करते! इतने सालों में मेरा मकसद इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए काम करना रहा है।’