Shivraj Singh Chouhan Meets PM: मोदी से सपरिवार मिले शिवराज, दिया दोनों बेटों की शादी में आने का न्यौता

494

Shivraj Singh Chouhan Meets PM: मोदी से सपरिवार मिले शिवराज, दिया दोनों बेटों की शादी में आने का न्यौता

 

भोपाल:केन्द्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सपरिवार मुलाकात कर उन्हें अपने बेटों की शादी में आने का न्यौता दिया है। कार्तिकेय और कुणाल ने प्रधानमंत्री मोदी से आशीर्वाद भी लिया।

IMG 20241017 WA0117

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके अभिभावक और बड़े भाई है। स्नेह, प्रेम और अपनेपन से भरे प्रधानमंत्री मोदी मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल है। उन्होंने धर्मपत्नी साधना सिंह और दोनो बेटों कार्तिकेय और कुणाल के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात की और प्रधानमंत्री को दोनो बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आर्शीवाद लिया। प्रधानमंत्री से मिलकर मन भावुक हो गया। उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।

गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केन्द्रीय कृषि मंत्री के दोनो बेटों की शादी तय हो चुकी है। इसी में आने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को न्यौता दिया है।