मोदी, भागवत के दौरों पर शिवराज-वीडी, हितानंद की चर्चा
भोपाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीडी शर्मा के भोपाल दौरे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सत्ता संगठन से जुड़े मुद्दों पर कल रात एक घंटे से अधिक समय तक बैठक की। इस बैठक में सरकार की योजनाओं और संगठन पदाधिकारियों के कामों पर चर्चा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के इसी सप्ताह होने वाले भोपाल प्रवास को लेकर भी चर्चा की गई। पीएम मोदी के अप्रेल माह में ही दो बार भोपाल दौरे प्रस्तावित हैं, इसलिए इसको लेकर सत्ता और संगठन अधिक सक्रिय हो गया है।
भारतीय सिंधु सभा के कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत 31 मार्च को भोपाल आएंगे और देश के लिए शहादत देने वाले सिंधी क्रांतिकारियों को स्मरण करेंगे। इसके लिए सिंधु सभा के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। भागवत इसके लिए 30 मार्च की रात भोपाल आ सकते हैं। भागवत इसके बाद एक अप्रेल को चित्रकूट में रहेंगे। इसलिए सीएम चौहान और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के बीच उनके दौरे पर चर्चा के साथ एक अप्रेल को पीएम मोदी के सेना से संबंधित कार्यक्रम में भोपाल प्रवास को लेकर भी चर्चा हुई। पीएम का यह दौरा सरकारी है लेकिन इस दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर सत्ता और संगठन की तैयारियों पर विचार किया गया।
पीएम इसके बाद 24 अप्रेल को फिर भोपाल आएंगे। इसलिए इस पर भी विचार किया गया कि पंचायत राज दिवस के कार्यक्रम में कैसे व्यवस्थाएं करनी हैं? कल रात हुई बैठक में प्रदेश संगठन में आगामी दिनों में किए जाने वाले बदलाव और प्राधिकरणों व मंत्रियों के रिक्त पदों को भरने को लेकर भी विचार हुआ है। हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि इस पर कब तक अमल किया जाएगा। गौरतलब है कि भोपाल प्रवास के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर तीखे हमले करने और संगठन व सत्ता के बीच ताकतवर सामंजस्य बनाए रखने पर जोर दिया है। कल रात हुई यह बैठक उसी के परिप्रेक्ष्य में होना मानी जा रही है।