Shivraj’s Instructions : अखबार में छपी ख़बरों पर कार्रवाई करे, नहीं तो मैं एक्शन लूंगा!

खबरों को नजरअंदाज करना अब अधिकारियों को भारी पड़ेगा! 

2475

Shivraj’s Instructions : अखबार में छपी ख़बरों पर कार्रवाई करे, नहीं तो मैं एक्शन लूंगा!

Bhopal : अख़बारों में छपी खबरों को नजरअंदाज करना अब अधिकारियों को भारी पड़ेगा! क्योंकि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन में हैं। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सही ख़बरों को नजरअंदाज नहीं करें।    प्रदेश में आगामी साल में चुनाव होना है। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए सरकार अपने किए कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए जमकर प्रयास कर रही है। लेकिन, इसमें कई विभाग अभी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं है। कई बार सरकार के खिलाफ छपी खबरों पर भी अधिकारी एक्शन नहीं लेते इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आज अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।    CM ने कहा कि अख़बारों में प्रकाशित खबरों को ध्यान से पढ़ें और कार्रवाई करें। अगर कार्रवाई नहीं की गई तो मैं खुद कार्रवाई करूंगा। अगर खबर गलत सही है, तो उस पर कार्रवाई होना ही चाहिए। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए CM कहा कि स्थिरप्रज्ञ न बने रहें कि हमको क्या करना! ये जिम्मेदारी सिर्फ जनसम्पर्क विभाग की नहीं, सभी विभागों की है।

शिवराज सिंह ने शुकवार को मॉर्निंग बैठक के दौरान कहा कि जमाना बदल गया है, जनता के बीच प्रभावी ढंग से हर चीज जानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने विभागों के अधिकारियों से कहा कि मैंने पहले भी कहा है और अब भी कह रहा हूं इसे गंभीरता से लीजिए। अगर कोई खबर छपी है, तो हमें क्या लेना-देना शिवराज सिंह चौहान जाने और मंत्री जाने! ऐसा बिल्कुल मत सोचिए।    CM ने स्पष्ट शब्दों में अधिकारियों से कहा कि अगर आपके विभाग की कोई खबर छपी है तो आपको इस पर कार्रवाई करना है। अगर गलत छपी है तो उसका खंडन कीजिए। अगर आपने एक्शन नहीं लिया तो मैं एक्शन ले लूंगा।

खबर पढ़िए, एक्शन लीजिए 

शिवराज सिंह ने अधिकारियों से कहा है कि कोई भी चीज अनदेखी नहीं रहनी चाहिए। खबर पढ़िए और एक्शन लीजिए। उन्होंने भोपाल नगर निगम की किसी खबर का उदाहरण देते हुए कहा कि अभी भोपाल नगर निगम में छोटी सी बात थी कि किसी ने 500 लेकर लोगों को परेशान किया। अब इस पर आप लोग ध्यान नहीं दोगे, तो कौन ध्यान देगा। जब भी इस तरह की खबर हो तो विभाग की बत्ती तुरंत जल जाना चाहिए। गड़बड़ी करने वालों को तुरंत पकड़ो। इसके बिना चीजें ठीक नहीं होती। अच्छी चीज की मार्केटिंग करो।

पुलिस विभाग की तारीफ

शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान पुलिस विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस कार्रवाई करती है तो उसको सोशल मीडिया पर प्रचारित भी करते है। इससे लोगों के बीच अच्छे काम भी जाते हैं। अगर आपके विभाग में अच्छा काम हो रहा है तो जनता के बीच बताइए उन कामों को। CM ने अधिकारियों से कहा कि जो चीज हम कर रहे हैं, वो ढंग से प्रचारित होना चाहिए। लोगों के दिल दिमाग में अच्छे से बैठना चाहिए। ये सिर्फ जनसंपर्क की जिम्मेदारी नहीं है। ये सभी विभागों की जिम्मेदारी है।