MP News: पेंच के सहारे शिवराज की कमलनाथ के गढ़ में पेंच फंसाने की तैयारी

व्यपवर्तन योजना में सिंचाई के साथ 700 गांवों में पेयजल प्रदाय की प्लानिंग

851

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के किसानों को साधने शिवराज सरकार ने पेंच व्यपवर्तन वृहद परियोजना के जरिये 3400 करोड़ रुपए खर्च करने का बड़ा दाव खेला है। इस परियोजना के जरिये बीजेपी के नेता सिवनी और छिंदवाड़ा जिले के आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों के किसानों को यह बताने में जुट गए हैं कि शिवराज सरकार उनकी प्रगति और उन्नति के रास्ते खोल रही है। शिवराज कैबिनेट ने इसी माह पेंच वृहद परियोजना अनुमोदित की है जिसकी लागत 3395 करोड रुपए की है।

छत्तीस साल पुरानी इस परियोजना के लाभान्वितों का दायरा बढ़ाने से 1 लाख 26 हजार 648 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। इतना ही नहीं इस परियोजना के जरिये पेयजल समूह योजना के माध्यम से छिंदवाड़ा के 711 गांवों में पेयजल पहुंचाने की तैयारी है। इस योजना को छिंदवाड़ा के भाजपा नेता पार्टी के लिए संजीवनी मान रहे हैं, इसलिए नगर निगम और जिला पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी के स्थानीय नेताओं ने सीएम चौहान को इसके लिए राशि मंजूर करने और गांवों में किसानों तक सरकार द्वारा किए जाने वाले काम को याद दिलाने के लिए कहा और अब जल संसाधन विभाग ने इसके लिए आदेश भी कर दिए हैं।


Read More… बाढ़ प्रभावितों को हुए नुकसान का सर्वे कर दिलवाई जाएगी राहत राशि : मुख्यमंत्री श्री चौहान 


सीएम ने चार साल पहले किया था रकबा बढ़ाने का ऐलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2018 में पेंच व्यपवर्तन परियोजना का सिंचाई रकबा बढ़ाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद यह तय हो गया था कि जल्द ही परियोजना के रकबे में बढोतरी होगी जिसका सीधा लाभ जिले के किसानों को मिलेगा लेकिन इस बीच 15 माह तक कांग्रेस की सरकार आई और सब काम रुक गया। इसके बाद अब जबकि एक साल बाद चुनाव होने हैं तो छिंदवाड़ा के पूर्व विधायकों और संगठन पदाधिकारियों ने एक बार फिर सीएम चौहान को घोषणा की याद दिलाई जिसके बाद शिवराज कैबिनेट ने इसी माह इसके लिए रकबे में वृद्धि किए जाने और आने वाली लागत के लिए राशि मंजूर कर दी है।

कन्हान की सहायक नदी पर है बांध
माचागोरा गांव में बनाए गए बांध जिसे पेंच व्यपवर्तन परियोजना कहा जाता है, यह मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माचागोरा के समीप निर्मित की गई है। यह परियोजना छिन्दवाड़ा ओर सिवनी जिले की महत्वकांक्षी परियोजना हैं। पेंच नदी जो कि कन्हान नदी की सहायक नदी है, उस पर यह बांध बनाया गया है। इस बांध में 8 हाइड्रालिक गेट हैं।