मंच से शिवराज का भाषण, नीचे भौंकता रहा कुत्ता, मंच के ठीक नीचे बने कॉरिडोर में जा बैठा और कूकने लगा

सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी भगाते रहे, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर सुरक्षा कर्मियों ने निकाला बाहर

639

मंच से शिवराज का भाषण, नीचे भौंकता रहा कुत्ता,मंच के ठीक नीचे बने कॉरिडोर में जा बैठा और कूकने लगा

राजेश चौरसिया की खास रिपोर्ट 

छतरपुर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार की शाम नौगांव में विकाश पर्व के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे जहां पर उन्होंने कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया है. इसी बीच जिस वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से भाषण दे रहे थे उसी वक्त कड़ी सुरक्षा के बीच एक स्ट्रीट डॉग मंच के पास पहुंच गया जिसके बाद वहां अफरा तफरी जैसा माहौल बन गया. सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी एवं अन्य घुसकर आए बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी. काफी देर की मशक्कत के बाद आखिरकार एक कर्मचारी ने कुत्ते को पकड़ा और उसे बाहर निकाल दिया।

WhatsApp Image 2023 08 06 at 10.32.32 PM 1

●भाषण के दौरान भोंकता रहा..

पंडाल के अंदर मंच के पास बने बेरीकेट्स के अंदर स्ट्रीट डॉग तब लोगों की नज़रों में आया जब उसने भाषण के दौरान भौंकना शुरू कर दिया. सुरक्षा में तैनात कुछ गनर उसे वहां से हटाने की कोशिश करने लगे तभी एक कर्मचारी अंदर आया और उसका मुंह दबा कर बाहर ले गया।

●जब सीएम बोले उसे भी सुनने दो..

काफी देर की मशक्कत के बाद जब सुरक्षा कर्मी स्ट्रीट डॉग को बाहर लेकर जा रहे थे तब मंच से शिवराज सिंह ने कहा की उसे भी सुनने दो क्यों बाहर ले जा रहे हो।