
हैरान कर देने वाला मामला: पिता से पैसे वसूलने बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रची!
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पिता से पैसे वसूलने बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस ने युवक को पेंड्रा से गिरफ्तार किया है. इस मामले का खुलासा जल्द बिलासपुर पुलिस करेगी.पुलिस के मुताबिक, युवक संजय यादव जशपुर जिले के नारायणपुर का रहने वाला है. वह पिछले 10 साल से बिलासपुर में रहकर पढ़ाई करता है. साथ ही बैंक में भी काम करता है.
पैसों की जरूरत पड़ने पर संजय ने खुद की ‘फेक किडनैपिंग’ की साजिश रची और पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांग डाली. युवक ने पैसा अपने ही बैंक अकाउंट में जमा करने कहा था. इस मामले में सीएम हाउस से फोन आने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक को पेंड्रा से गिरफ्तार किया.
संजय यादव ने पिता बालेश्वर यादव को फोन कर कहा था कि 8 से 10 लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया है और 10 लाख रुपए फिरौती मांग रहे हैं. ऐसा उसने कई बार फोन कर पिता को कहा, उसके बाद उसका मोबाइल बंद आ रहा था. पिता ने फिरौती की रकम जमा करने बैंक एकाउंट नंबर मांगा तो वह कहने लगा उसके ही बैंक एकाउंट में जमा कर दो.
बताया जा रहा है कि युवक किराए के मकान में कोरबा क्षेत्र की एक युवती के साथ रह रहा था. पुलिस ने युवती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह गांव जा रहा हूं कहकर निकला था. उसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है. पुलिस को युवक के मोबाइल का लोकेशनकभी बिलासपुर, गौरेला तो कभी रायगढ़ का मिल रहा था. लगातार मोबाइल बंद चालू होने से पुलिस भटक रही थी. आखिरकार पुलिस ने युवक को पेंड्रा से गिरफ्तार किया.





