Shocking Disclosure: देवर के प्यार मे पागल पत्नी ने की पति की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

697

Shocking Disclosure: देवर के प्यार मे पागल पत्नी ने की पति की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

छतरपुर: छतरपुर में अपने देवर के प्यार मे पागल पत्नी ने पति की हत्या कर दी। एक सनसनी मामले में यह खुलासा बमीठा थाना पुलिस ने किया है।

पुलिस को सद्दूपुरा गांव के खंडहर मे 15 जुलाई को हरिराम पटेल का संदिग्ध हालत मे शव मिला था। मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके भाई की किसी नै हत्या कर खंडहर मे फेक दिया है।

पुलिस सूचना पर गांव पहुंची और पूरे मामले की जब तहकीकात की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। मृतक की पत्नी सखी पटेल का अपने देवर भगवान दास पटेल से अवैध संबंध थे। उनके इस संबंध मे पति आडे आ रहा था ,जिससे रास्ते से हटाने के लिये दो बच्चो की मां ,भाभी और देवर ने षड्यंत्र रचा। पहले घटना की रात पत्नी ने अपने पति को नींद की गोलियां खाने मे खिला दी ,और फिर देवर ने उसका गलाघोंट कर उसकी हत्या कर दी । किसी को शक न हो तो उसका शव पास ही खंडहर मे फेक दिया।

पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले भाभी और देवर को गिरफ्तार कर लिया है।