Shocking Incident: भर्ती परीक्षा में बेहोश महिला के साथ चलती एम्बुलेंस में गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्त में

500

Shocking Incident: भर्ती परीक्षा में बेहोश महिला के साथ चलती एम्बुलेंस में गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्त में

 

BIHAR के GAYA जिले में होमगार्ड भर्ती परीक्षा के दौरान मानवता को झकझोर देने वाली घटना घटी। फिजिकल टेस्ट के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी के साथ अस्पताल ले जाते वक्त ही चलती एम्बुलेंस में गैंगरेप का आरोप लगा है। पुलिस जांच, गिरफ्तारी और फोरेंसिक कार्रवाई के बाद अब महिला सुरक्षा और सरकारी सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

घटना 24 जुलाई को बोधगया के बिहार सैन्य पुलिस मैदान में हुई, जहां 26 वर्षीय महिला होमगार्ड भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में शामिल हुई थी। परीक्षा के दौरान अचानक वह बेहोश हो गई, जिसके बाद आयोजकों ने तुरंत एक एम्बुलेंस के जरिए उसे अस्पताल भिजवाया।

महिला का आरोप है कि बेहोशी की हालत में एम्बुलेंस में ही चालक विनय कुमार व तकनीशियन अजीत कुमार समेत 3-4 लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने होश में आने के बाद पुलिस और अस्पताल प्रशासन को पूरी घटना बताई।
शिकायत आधार पर बोधगया थाने में केस दर्ज हुआ और महज कुछ घंटों में SIT ने एम्बुलेंस चालक और तकनीशियन को गिरफ्तार कर लिया। जांच के लिए फोरेंसिक टीम लगाई गई, सीसीटीवी फुटेज से वाहन की लोकेशन और समय की पड़ताल भी हुई।

फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस ने दावा किया है कि घटनास्थल, वाहन और आसपास के सभी तकनीकी सुराग जुटाए जा चुके हैं।
इस शर्मनाक वारदात ने बिहार में महिला सुरक्षा, एग्जाम व्यवस्थाओं और इमरजेंसी हेल्थ सर्विसेज की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। मामला तूल पकड़ने के बाद विपक्ष ने सरकार से सख्त कदम की मांग की है, साथ ही कई संगठनों ने महिला की सुरक्षा और जांच की पारदर्शिता की अपील की है।

एक नजर में:
1. होमगार्ड भर्ती के दौरान बेहोश अभ्यर्थी महिला के साथ एम्बुलेंस में गैंगरेप का आरोप।
2. आरोपी चालक व तकनीशियन गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ व जांच जारी।
3. फोरेंसिक और CCTV टीम लगी, सरकारी प्रक्रिया की निष्पक्षता भी जांच के घेरे में।
4. वारदात के बाद बिहार में महिला सुरक्षा और एग्जाम ऑर्गेनाइजिंग सिस्टम पर बड़ी बहस छिड़ गई है।
5. सरकार, पुलिस व सामाजिक संगठनों पर मामले की पारदर्शिता और सख्त कार्रवाई का दबाव।