Shocking News : खेलते खेलते आया हार्ट अटैक, नागदा में 14 साल के किशोर की मौत!

524

Shocking News : खेलते खेलते आया हार्ट अटैक, नागदा में 14 साल के किशोर की मौत!

नागदा। मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले के नागदा में 14 वर्ष के एक किशोर की मौत ने सभी को चौंका दिया। खेलते-खेलते वह गिरा और फिर उठ नहीं सका। बताया गया है कि किशोर को हार्ट अटैक आया था। केशव गार्डन में प्रकाशनगर निवासी शिक्षक रमेशचंद्र सेठिया का पुत्र निकुंज सेठिया (14) दोस्तों के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह अचानक अचेत हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जनसेवा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उज्जैन रैफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सकीय रिपोर्ट में हार्टअटैक की पुष्टि हुई। पार्षद शशिकांत मावर ने बताया कि निकुंज जुड़वां भाई नीरव के साथ रहता था और फातिमा स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र था। माता-पिता दोनों निजी स्कूलों में शिक्षक हैं। चिकित्सकीय रिपोर्ट में हार्ट अचानक फेल होने की बात सामने आने से शहर में चिंता का माहौल है। गौरतलब है कि बीते 10 महीनों में यह दूसरा मामला है, जब कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत हुई है। बता दे कि फरवरी में भी नागदा के 16 वर्षीय किशोर की मृत्यु हुई थी!