

Shocking Revelations by Saurabh: मंत्री-नौकरशाह सहित 32 लोगों के उगले नाम,लोकायुक्त पुलिस खंगालेगी इन सभी के करोडपति आरक्षक से कनेक्शन
भोपाल: लोकायुक्त पुलिस की रिमांड पर परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है। उसने दो दिन की पूछताछ में कई सफेदपोश नेताओं और अफसरों से अपने कनेक्शन होना बताया है। इनके नाम भी पूछताछ में उसने लिए हैं। उसने अब तक 32 लोगों के नाम लिए हैं, इसमें मंत्री, नेता, अफसर और कर्मचारी और कुछ प्रायवेट लोग शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा अफसर परिवहन विभाग से जुड़े रहे हैं।
लोकायुक्त पुलिस अब इन सभी के कनेक्शन को लेकर पुख्ता सबूत जुटाने का प्रयास करेगी। यदि इनमें से किसी के सौरभ की काली कमाई से जुड़े हुए तार मिले तो लोकायुक्त पुलिस का शिकंजा उस पर कस सकता है।
सूत्रों की मानी जाए तो सौरभ से हुई पूछताछ में सबसे चौंकाने वाला नाम मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री का है। इनके साथ ही कुछ नेताओं के नाम भी सौरभ ने लिए हैं। सौरभ ने अपने कनेक्शन इन सभी के साथ बताएं हैं। वहीं परिवहन विभाग से जुड़े रहे कुछ आईपीएस अफसरों के नाम भी लिए हैं। उसने यह भी बताया कि एक समय ऐसा भी था कि वह ही परिवहन आयुक्त का अधिकांश काम देखता था। वहीं परिवहन आयुक्त के दफ्तर में पदस्थ कुछ अफसरों से इसके करीबी संबंध होने की बात भी इसने पूछताछ में बताई है। इसमें से एक अफसर से अब संबंध खराब होने की जानकारी भी सौरभ शर्मा ने लोकायुक्त पुलिस को दी है। लोकायुक्त पुलिस इसके बयान को क्रॉस चैक करने की तैयारी कर रही है।
*पेट्रोल पम्प की लड़ाई, सलाखों के पीछे ले आई*
सौरभ शर्मा को सलाखों के पीछे पहुंचााने में पेट्रोल पम्प की एक लड़ाई है। सूत्रों की मानी जाए तो रायसेन जिले में इसने पेट्रोल पम्प खरीदा था, जिसका सौदा लगभग 5 करोड़ रुपए में हुआ था। इसने दो करोड़ रुपए देकर पेट्रोल पम्प को ले लिया और बाद में तीन करोड़ रुपए का देने का वादा किया था, लेकिन इसने तीन करोड़ रुपए नहीं दिए। जब पेट्रोल पम्प बेचने वाले ने तीन करोड़ रुपए बार-बार मांगना शुरू किए तो सौरभ उसे धमकाने लगा। इस लड़ाई के बाद पेट्रोल पम्प वाले ने सौरभ के कारोबार पर नजर रखना शुरू कर दी और इसके बाद उसने कई एजेसिंयों को सौरभ शर्मा के संबंध में शिकायतें करवाई। इन शिकायतों को लोकायुक्त पुलिस ने गंभीरता से लिया और उस पर पुख्ता जानकारी जुटाई, इसके बाद सौरभ पर कार्यवाही की गई।
*शरद हर बात से बन रहा अंजान*
सौरभ शर्मा के साथ लोकायुक्त पुलिस शरद जायसवाल से भी पूछताछ कर रही है। शरद पूछताछ में शातिराना अंदाज में जवाब दे रहा है। उसने अब तक सिर्फ यह ही बताया कि वह होटल और रेस्टोरेंट का काम ही देखता था, बाकी लेन-देन और प्रापर्टी में निवेश की बातों से वह अंजान बन रहा है। जबकि सौरभ शर्मा ने बताया कि शरद जायसवाल का ही दिमाग व्यापार बढ़ाने को लेकर चलता था।
*शरद और सौरभ में भी हो गया था विवाद*
लोकायुक्त पुलिस का छापा डलने से पहले सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल का भी वापस में विवाद हो गया था। शरद और सौरभ की अरेरा कॉलोनी स्थित दफ्तर पर बहस भी हुई थी। दरअसल शरद चाहता था कि उसका शेयर बढ़ाया जाए, लेकिन सौरभ उसे ज्यादा पैसे नहीं देना चाहता था। इसी बात को लेकर इनका विवाद कुछ महीनों से चल रहा था।