Shoddy Road Construction : एक EE, एक SDO और दो उपयंत्री सस्पेंड किए गए!

तीन EE और चार SDO को वेतनवृद्धि रोकने के नोटिस देकर जवाब मांगा गया!  

1186
Nurse Suspend

Shoddy Road Construction : एक EE, एक SDO और दो उपयंत्री सस्पेंड किए गए!

Bhopal : सागर संभाग के लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाई जा रही विभिन्न सड़कों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई। खामियां मिलने के बाद प्रमुख सचिव के निर्देश पर मुख्य अभियंता आरएल वर्मा ने एक ईई, एक एसडीओ और दो उपयंत्री को सस्पेंड कर दिया है। तीन कार्यपालन यंत्री और चार एसडीओ को वेतनवृद्धि रोकने के नोटिस देकर जवाब मांगा है।

निर्धारित समय पर काम पूरा न करने व गुणवत्ताहीन अव्यवस्थित तरीके से काम करने पर 4 ठेकेदारों को भी ब्लैक लिस्ट किया गया। इनमें सागर के गढ़ाकोटा की नील माधव अर्थ मूवर्स कंपनी, भोपाल की अजय बिल्डकॉन, दमोह के शिवकुमार ताम्रकार और टीकमगढ़ के ठेकेदार रामबिहारी चतुर्वेदी को ब्लैक लिस्ट किया है। रहली के रानगिर मंदिर तक बने पहुंचमार्ग और 16 किलोमीटर लंबे किशनपुर-मुगरयाऊ मार्ग के निर्माण में गड़बड़ियां मिली हैं।

IMG 20230218 WA0085

मानक से कम मिला डामर

रानगिर मंदिर पहुंच मार्ग पर रोड के निर्माण में डामर बिछाने में भ्रष्टाचार होने का अंदेशा है। जब इस रोड की पड़ताल की तो सामने आया कि रोड पर मानक अनुसार डामर नहीं बिछाया गया। रोड पर 20 एमएम मोटी डामर की लेयर बिछाई जाना थी लेकिन रोड पर 11 से 12 एमएम मोटी ही डामर की लेयर बिछाई गई।

डामर ठीक से न डालने पर रोड की गुणवत्ता ठीक नहीं है और वह जल्द ही उखड़ जाएगी। जांच में इस रोड पर गड़बड़ी मिलने पर मुख्य अभियंता ने उपयंत्री हजारीलाल पटेल को सस्पेंड कर दिया है और एसडीओ साहित्य तिवारी को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

पुल-पुलिया की सीसी में फिनिशिंग नहीं

 

सड़क निर्माण में कई गड़बड़ियां

किशनपुर-मुगरयाऊ मार्ग में 16 किलोमीटर लंबी इस सड़क में कई गड़बड़ियां हैं। पुल-पुलिया के निर्माण में सीसी की फिनिशिंग नहीं की गई। रोड के अंत में जंक्शन पर करीब 100 मीटर में डीबीएम का कम्प्रेशन नहीं किया। कल्वर्ट के लिए फेस-वॉल की ऊंचाई एक समान नहीं रखी गई। चैनेज 1100 से 12500 के बीच सड़क को देखने में ऐसा लग रहा है जैसे सबग्रेड का कार्य किया ही न गया हो।

पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर व एसडीओ ने रोड निर्माण के समय गुणवत्ता का ध्यान भी नहीं रखा, हालांकि इस रोड का निर्माण कुछ हिस्सों में अभी चल ही रहा है। ये गड़बड़ियां मिलने पर सागर के प्रभारी कार्यपालन यंत्री एचएस जायसवाल और एसडीओ अनिल आठिया को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

छतरपुर-बिजावर-बड़ामलहरा-घुवारा मार्ग पर हाई शोल्डर नहीं बनाए। वाटरिंग, रोलिंग और कम्प्रेशन नहीं किया। उपयंत्री व प्रभारी एसडीओ बिजावर अजमत अली को निलंबित किया गया। प्रभारी कार्यपालन यंत्री आरएस शुक्ला को नोटिस दिया है। खजुराहो बायपास में बीसी की मोटाई 30 एमएम के स्थान पर 27 एमएम पाई गई। लवकुशनगर एसडीओ आशीष भारती को नोटिस दिया है। टीमकगढ़ के प्रभारी कार्यपालन यंत्री आरके विश्वकर्मा को भी सस्पेंड किया है।

दमोह-मानपुर-समन्ना-लिधौरा रोड पर दो स्थानों पर डामर की मोटाई कम मिली। उपयंत्री जेपी तिवारी को निलंबित किया। एसडीओ बीपी खरे को दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस दिया गया। हिण्डोरिया-पिपरिया रोड पर सीलकोट खराब मिला। एसडीओ खरे को नोटिस दिया। हिण्डोरिया-बांदकपुर-अभाना रोड में हार्ड शोल्डर बनाए बिना निर्माण पूर्ण बता दिया। दमोह कार्यपालन यंत्री जेपी सोनकर को नोटिस दिया गया।