Shoib Malik Married With sana: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्टर सना जावेद से की 3 री शादी, सानिया मिर्जा के Ex हस्बैंड है शोएब

518

Shoib Malik Married With sana: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्टर सना जावेद से की 3 री शादी, सानिया मिर्जा के Ex हस्बैंड है शोएब

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और भारत की सुप्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के Ex हसबैंड शोएब मलिक ने पाकिस्तानी तलाकशुदा एक्टर सना मालिक से तीसरी शादी कर ली है।शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा के तलाक की खबरों के बीच अब एक नई खबर सामने आई है।

बता दें कि इससे पहले दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आई थी। जिस पर अब शादी की मुहर लग गई है। इससे पहले खबरें आई थी कि शोएब मलिक का पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ विवाहेतर संबंध है। पूर्व PAK कप्तान की एक वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट ने अब डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है।

वहीं, इससे पहले सानिया मिर्जा ने एक पोस्ट शेयर की, जिससे उनके और शोएब मलिक के साथ तलाक कीअफवाहें तेज हो गईं थी। सानिया ने लिखा था, ‘शादी कठिन है. तलाक कठिन है. अपना कठिन चुनें. मोटापा कठिन है. फिट रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें। कर्ज में डूबना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. संचार कठिन है. संवाद न करना कठिन है. अपना कठिन चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगी. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं’. सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर जो कोट शेयर किया है, उसमें कहा गया है, बुद्धिमानी से चुनें।

आमिर खान की बेटी आयरा का रिसेप्शन लुक हुआ वायरल, लाल जोड़े में दिखीं बेहद खूबसूरत