Shooters win Gold Medal in Jabalpur : शूटरों ने हासिल किए 31 पदक, स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर किया रतलाम का नाम रोशन!

997

Shooters win Gold Medal in Jabalpur : शूटरों ने हासिल किए 31 पदक, स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर किया रतलाम का नाम रोशन!

Ratlam : मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन व ओलंपियन गगन नारंग द्वारा स्थापित गन फार ग्लोरी शूटिंग अकादमी जबलपुर में 11वीं जीएफजी शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 आयोजित हुई। इसमें रतलाम जिला राइफल एसोसिएशन से 27 शूटरों ने भाग लेकर 31 पदक हासिल किए।

जहां खिलाड़ियों ने न केवल अपनी कुशलता और दृढ़ता का परिचय दिया बल्कि अपने परिश्रम और समर्पण से सभी को गर्व महसूस कराया।

11 वर्ष की आईरा खान ने एनआर पिस्टल कैटेगरी में सब यूथ, जूनियर व सीनियर सभी वर्गों में रिकॉर्ड ब्रेक कर स्टेट रिकॉर्ड बनाया व सभी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। एनआर पिस्टल मेन कैटेगरी में रविराज सिंह डोडिया ने कांस्य, एनआर राइफल जूनियर व सीनियर कैटेगरी में हर्षवर्धन सिंह चंद्रावत ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

WhatsApp Image 2024 07 30 at 18.53.59

आईएसएसएफ राइफल कैटेगरी में आयुष गौर ने कांस्य पदक, राइफल यूथ मेन में रणवीर मेव स्वर्ण पदक व जूनियर मेन में कांस्य पदक प्राप्त किया।

जबलपुर से रतलाम शूटिंग सीखने आई विदुषी श्रृंगऋषि ने यूथ, जूनियर व सीनियर आईएस एस एफ पिस्टल तीनों कैटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

टीम पिस्टल यूथ वूमेन पिस्टल कैटेगरी में आईरा खान, नित्या खंडेलवाल व जियाना ठक्कर ने स्वर्ण पदक, पिस्टल जूनियर वूमेन आईरा खान, जियाना ठक्कर, स्नेहा ने स्वर्ण पदक, राइफल मैन टीम में हर्षवर्धन सिंह चंद्रावत, धर्मेंद्र दवे, साहित्य प्रताप सिंह सोनगरा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। राइफल टीम में रणवीर मेव, आयुष गौर, मृत्युंजय सिंह राठौड़ ने रजत पदक, जूनियर टीम राइफल रणवीर मेव, मृत्युंजय सिंह, आरिश खान ने रजत पदक, यूथ टीम रणवीर मेव, युधर्व प्रताप सिंह वैदिक टाक ने रजत पदक प्राप्त किया।

WhatsApp Image 2024 07 30 at 18.53.59 1

राइफल शूटर हर्षवर्धन सिंह, साहित्य प्रताप सिंह सोनगरा, रुद्र प्रताप सिंह सिसोदिया, वीर प्रताप सिंह सिसोदिया, आदेश कल्याणे, मनन व्यास, भव्या जाट, धर्मेंद्र दवे, प्रिंसी कटारिया, आदित्य सिंह, पिस्टल से रणवीर सिंह, नित्या खंडेलवाल, शनाया ठक्कर, जियाना ठक्कर, रविराज सिंह, अर्थवीर सिंह व आइरा खान सभी ने प्री नेशनल लेवल के लिए क्वालीफाई किया। शूटर सौम्या पूनिया व अविघ्नराज कोठारी आगामी दिनों महू में होने वाली क्वालिफिकेशन स्पर्धा के लिए आगे बढ़े।

संस्था के सेकेट्री उमंग पोरवाल ने बताया कि रतलाम में इंदौर, उज्जैन, महू, जबलपुर, मंदसौर अनेक जिला से बच्चे रतलाम में आकर ट्रेनिंग ले रहें हैं। कोच भूपेंद्र सिंह सिसोदिया और सभी सहयोगियों मेहनत से पदक जीत रहें हैं। मंत्री चैतन्य कश्यप, सीएसपी अभिनव बारंगे, डीएसओ रुचि शर्मा, अभिभावकों ने सभी खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।