
Shooting Coach Case : लव जिहाद मामले में मोहसिन खान समेत 3 आरोपी 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर!
Indore : शहर में बदनाम हो चुकी यहां की ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के डर्टी कोच और साथियों को गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया था। इस मामले में जिला कोर्ट का फैसला आया। आरोपी मोहसिन, इमरान और फैजान को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए। इन पर लव जिहाद, यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगे हैं। शूटिंग एकेडमी के कोच और उसके साथियों को लव जिहाद सहित अन्य गंभीर मामलों में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने रविवार को इन तीनों आरोपी मोहसिन, इमरान और फैजान को जिला न्यायालय में पेश किया। जहां से उनको ज्यूडिशियल रिमांड में भेजने के आदेश दिए।
ये तीनों आरोपी बीते 7 दिनों से पुलिस रिमांड पर थे। यहां उनसे गहन पूछताछ की गई। रिमांड की अवधि पूरी होने पर तीनों को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी मोहसिन के खिलाफ अब तक सात एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इन सभी मामलों में मोहसिन पर गंभीर आरोप लगे हैं। इनमें सामूहिक दुष्कर्म, धोखाधड़ी, लव जिहाद, लड़कियों को फंसाने और धमकाने जैसे अपराध शामिल हैं।
योजना बनाकर हिंदू लड़कियों को फंसाया
शूटिंग कोच मोहसिन और उसके साथी इमरान और फैजान मिलकर एक सुनियोजित तरीके से हिंदू लड़कियों को अपना निशाना बनाते थे। यह गिरोह एक शूटिंग एकेडमी की आड़ में अपने घिनौने मकसद को अंजाम देता था। जांच के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाले सबूत मिले। फिलहाल पुलिस आरोपियों के मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
5 राइफल और एयर पिस्टल जब्त
शनिवार को मोहसिन खान की एकेडमी से पुलिस ने पांच राइफल और एयर पिस्टल सहित अन्य सामग्री जब्त की। अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक मोहसिन पर सात एफआईआर दर्ज हो चुकी है। एक मामले में उसका भाई इमरान भी आरोपी है। शूटिंग एकेडमी (ड्रीम ओलंपिक) में तलाशी लेकर पांच राइफल, एक एयर पिस्टल सहित दस्तावेज बेडशीट, तकिया और अन्य सामान को जब्त किया गया है। टीआई के अनुसार दोनों भाइयों का डीएनए टेस्ट करवाया जा रहा है। पुलिस ने शनिवार को ब्लड के सैंपल लिए गए।





