Shooting Over : विक्की और सारा की फिल्म खट्टे-मीठे अनुभव के साथ ख़त्म हुई

लौटते हुए दोनों कलाकारों ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट डाली

1928

Indore : फिल्म ‘लुका छुपी-2’ की करीब एक महीने की शूटिंग पूरी हुई। गुरुवार को मांडव में फिल्म के आखिरी टेक के बाद फिल्म की यूनिट लौट गई। विक्की कौशल और सारा अली खान ने फिल्म यूनिट के साथ पैकअप कर लिया। इस मौके पर विक्की और सारा दोनों ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक ही फोटो शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखी। इस एक महीने दौरान इंदौर के अलावा उज्जैन, महेश्वर और मांडव में शूटिंग हुई। सारा अली खान ने ओंकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। सारा ने नंदीगण और द्वारकाधीश के दर्शन किए। इसके पहले सारा ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में और इंदौर के खजराना गणेश में भी भगवान के दर्शन किए थे। मांडू के महलों में भी फिल्म की शूटिंग की गई।

इंदौर से रवाना होने के साथ विक्की कौशल ने पूरी यूनिट को शुक्रिया कहते हुए लिखा ‘बात ये दिल की है, जो घर-घर तक पहुंचेगी … या शायद बात घर की है जो हर दिल को छूएगी। सी यू ऑल सून एट द मूवीज!’ जबकि सारा अली ने इंस्टाग्राम पर लिखा ‘मुझे सौम्या का किरदार देने के लिए लक्ष्मण उटेकर का शुक्रिया। विक्की कौशल के साथ रोज पंजाबी गाने, अल सुबह बोन फायर और चाय की चुस्कियां हमेशा याद रहेंगी।

इंदौर में ‘लुका छुपी-2’ की शूटिंग व्यस्त रोड जवाहर मार्ग से लगाकर गली-मोहल्ले और गार्डन तक में हुई। इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान को मध्यमवर्गीय बताया गया। विक्की योगा टीचर है और सारा अली एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में टीचर है। विक्की ने कपिल और सारा ने सौम्या का किरदार निभाया है। शहर के सबसे व्यस्ततम रोड जवाहर मार्ग पर फिल्म की शूटिंग हुई। विक्की और सारा बाइक पर शूटिंग करते दिखाई दिए। पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी में सारा विक्की के पीछे कंधे पर हाथ रखकर बैठी नजर आई। जबकि, विक्की जिंस-टीशर्ट और हाफ जैकेट डालकर हेलमेट लगाए बाइक चलाते दिखे। राजबाड़ा पर फिल्म के शॉट्स में विक्की को बैंक से निकलते और उनके दोस्त की गिरफ्तारी के शॉट्स भी फिल्माए। एक शॉट में विक्की बाइक पर सारा को बैठाकर गाड़ी धकाते नजर आ रहे हैं। इसमें बाइक के नंबर को लेकर कंट्रोवर्सी भी हुई।                                                                IMG 20220128 WA0016

जूनी इंदौर के बड़ा रावला में योगा इंस्टिट्यूट का सेट लगा गया था। यहां इनडोर शूटिंग हुई। इसके बाद विक्की-सारा ने अन्नपूर्णा चौपाटी पर सैर-सपाटे के साथ ही खाने के सीन की शूटिंग की। यहां रात में फिल्म की शूटिंग हुई, जहां विक्की-सारा चौपाटी पर घूमते नजर आए। चौपाटी पर कई लोग को खाने का लुत्फ लेते दिखाया।

क्रिश्चियन कॉलेज में कुटुम्ब न्यायालय 

क्रिश्चियन में कोर्ट का सेट लगा। यहां कोर्ट के बोर्ड के साथ ही कई जूनियर आर्टिस्ट पुलिस की और वकील की ड्रेस में नजर आए। यहां विक्की सारा एक टेबल पर बैठकर बातें करते हुए तो कोर्ट (फिल्मी सेट) से बाहर खुशी से झूमते हुए निकलते हुए दिखाई दिए। उनके साथ ही वकील के किरदार में एक आर्टिस्ट भी नजर आया। हालांकि, यहां फिल्म की शूटिंग को लेकर स्टूडेंट्स ने हंगामा भी किया था, क्योंकि यहां उस दिन स्टूडेंट्स की परीक्षा थी।

विक्की-सारा की शादी का सीन 

राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (कैट) के सामने पुष्प वाटिका में विक्की और सारा अली खान की शादी का शॉट हुआ। दूल्हा-दुल्हन के रूप में फिल्म के सेट पर शादी का शॉट फिल्माया गया। इस दौरान सारा शरारती तो विक्की शर्मीले अंदाज में नजर आए। यहां दोनों हाथ में वरमाला लिए दिखाई दिए। उनके साथ ही यहां जूनियर आर्टिस्ट के साथ ही बच्चे भी शादी में शामिल नजर आए।

महेश्वर और मांडू

इंदौर में शूटिंग के बाद प्रोडक्शन टीम ने महेश्वर और मांडू की तरफ रुख किया। महेश्वर के घाट पर मेले का दृश्य फिल्माया गया। मेले में आदिवासी नृत्य की शूटिंग हुई। यहां विक्की और सारा आदिवासी संगीत पर डांस किया। यहां विक्की और सारा ने नौका विहार का आनंद भी लिया। लेकिन, गुरुवार को शूटिंग ख़त्म होने के बाद मांडव में थोड़ा विवाद भी हुआ, जिसे सुलझा लिया गया।