Shop Fire : इंदौर के कपड़ा बाजार की दुकान में भीषण आग, फायर ब्रिगेड बुझाने की मशक्कत कर रही!

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया!

572

Shop Fire : इंदौर के कपड़ा बाजार की दुकान में भीषण आग, फायर ब्रिगेड बुझाने की मशक्कत कर रही!

Indore : शहर के बीच स्थित एमटी क्लॉथ मार्केट की एक दुकान में आज सुबह भीषण आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया। क्योंकि, यहां आस-पास भी कपड़े की दुकानों में इसके फैलने की आशंका थी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए मशक्कत शुरू की। अभी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह दुकान पंकज जवाहर सोमानी की है और इसकी तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी है। फिलहाल आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम इसे बुझाने में जुटी है।

एक रास्ता होने से फायर ब्रिगेड वाहनों को मुश्किल
कपड़ा बाजार में एक ही रास्ता होने से फायर ब्रिगेड के वाहनों और टैंकरों को अंदर पहुंचने में काफी मुश्किल सामना करना पड़ा। आग लगने की सूचना मिलने ही कई व्यापारी और रहवासी भी वहां पहुंच गए थे।

आसपास भी फैल सकती थी आग
यहां सभी कपड़े की दुकानें हैं। ऐसे में एक दुकान में आग लगने के बाद यह दूसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और इसे फैलने से रोकने की पूरी कोशिश की। जिस दुकान में आग लगी उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। कपड़ा तुरंत आग पकड़ता है, ऐसे में कुछ ही देर में पूरी दुकान आग की लपटे उठने लगीं।