Shops, Dhabas, Houses Demolished : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने राजेंद्र नगर में 50 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए!
Indore : आज सुबह राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) की योजना क्रमांक 97/4 के अंतर्गत की गई। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था। कोर्ट के फैसले के बाद नगर निगम ने ठोस कदम उठाते हुए यह अभियान प्रारंभ किया।
इस कार्रवाई में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा चिन्हित लगभग 40 स्थाई दुकानें, 15 अस्थाई दुकानें, 5 घर और 3 ढाबों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
6 जेसीबी और 2 पोकलेन मशीनों की सहायता से यह अतिक्रमण हटाने का कार्य तेजी से पूरा किया गया। यह अभियान अवैध निर्माणों के खिलाफ निगम की सख्ती को दर्शाता है, जिससे शहर में विकास योजनाओं का मार्ग प्रशस्त हो सके।