एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज बेचने वाली दुकानों पर दबिश, 4 व्यापारियों पर हुई FIR 

252

एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज बेचने वाली दुकानों पर दबिश, 4 व्यापारियों पर हुई FIR 

भोपाल:टीटी नगर पुलिस ने न्यू मार्केट में एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज बेचने वाली चार दुकान पर दबिश दी और कंपनी के लोगो लगे नकली मोबाइल कवर और एयर बट्स बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में चार व्यापारियों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सब इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह सिकरवार के मुताबिक ग्रिसिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एप्पल कंपनी की आथराइज्ड कंपनी है, जो एप्पल कंपनी के नाम से बिकने वाली एसेसरीज की निगरानी करती है। उक्त कंपनी को न्यू मार्केट की कुछ मोबाइल दुकानों पर एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस पर कंपनी के अधिकारी ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कल दोपहर न्यू मार्केट में स्थित चार दुकानों पर एक साथ छापा मार कार्रवाई की थी। तलाशी लेने पर सभी दुकानों से करीब 11 से ज्यादा मोबाइल कवर और एयर बट्स जब्त किए हैं। सभी मोबाइल कवर और एयर बट्स पर एप्पल कंपनी कर नकली लोगो लगाया हुआ था।

आरोपी दुकानदार नकली एसेसरीज पर एप्पल कंपनी का लोगो लगाकर ग्राहकों को मंहगे दाम में बेच रहे थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दुकानदार रातीबड़ निवासी अभिषेक धानक, टीटी नगर दशहरा मैदान निवासी मोहम्मद आसिफ, कोटरा निवासी पुरूषोत्तम और कोटरा सुल्तानाबाद निवासी धरमदास केसवानी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की दुकानों से जब्त नकली एसेसरीज की कीमत करीब 6 लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।