शोर्यांजलि निमाड़ कार्यक्रम: 11 शहीद की माताओं और वीरांगना का अलग हटकर सम्मान
आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन: जिले के घुघरियाखेडी गांव में कारगिल युद्ध में शहीद हुए लांस नायक अमर शहीद राजेंद्र यादव के बलिदान दिवस पर बीती रात शहीद स्मारक पर शौर्यांजलि निमाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में निमाड के 11 शहीद की माताओं और वीरांगना का अलग हटकर सम्मान किया गया।
खास बात यह है की दलगत राजनीति से हटकर सांसद गजेन्द्र सिह पटेल, पूर्व मंत्री सचिन यादव और खरगोन विधायक रवि जोशी, बडवाह विधायक सचिन बिरला, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिह राठौर ने गंगा दशहरा पर शहीद की वीरांगना और माताओं का गंगाजल से पैर धुलाकर सम्मान किया गया। राष्ट्रीय शहीद समरसता मिशन की अगुवाई में पहली बार शहीदों के सम्मान में अद्भुत और अलग हटकर हुए आयोजन में सांसद, पूर्व मंत्री और विधायक मंच के नीचे आम जनता में बैठे। हजारो लोगो की मौजूदगी में शहीद परिवार को पुष्प वर्षा कर मंच पर लाया गया और शाल, श्रीफल सहित लोगो ने निमाड अंचल के शहीदों को दिल खोलकर सम्मान किया।
राष्ट्रीय शहीद समरसता मिशन की प्रदेश संरक्षक शहीद राजेन्द्र यादव की प्रतिभा यादव की अगुवाई में आयोजन को लेकर भव्य तैयारी की गई थी।
कारगिल युद्ध के शहीद राजेन्द्र यादव खरगोन के पहले शहीद थे। राजेन्द्र यादव की देश के लिये शहादत पर खरगोन निमाड ही नही पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ था। निमाड के सभी शहीदों का सम्मान शहीद राजेन्द्र यादव की शहादत पर किया गया।
इस दौरान सांसद गजेन्द्र सिह पटेल का कहना था की शहीदों के सम्मान के साथ ये जागरण अभियान भी है। दिल से खुशी है की देश की रक्षा के लिये सर्वोच्च निछावर करने वाले सैनिक की वीरंगना और माता परिवार का सम्मान हमने किया है। पूर्व मंत्री कसरावद विधायक सचिन यादव का कहना था की शहिद राजेन्द्र यादव के बलिदान दिवस पर शहीद समरसता मिशन ने निमाड के 11 शहीदों की वीरंगना और माताओ का सम्मान की अच्छी पहल की है। सभी राजनैतिक, समाजिक लोगो ने देश के वीर सपूतो के परिवार के सम्मान के लिये अपने अपने कर्तव्यो का पालन करना चाहिये।
इस अवसर पर शहीद समरसता मिशन के राष्ट्रीय संरक्षक मोहन नारायण का कहना था की शौर्यांजलि निमाड़ को लेकर गंगा दशहरा के अवसर पर निमाड के 11 शहीद की वीरंगाना और माताओ का गंगाजल से पैर धुलाकर सम्मान किया गया। खास बात ये है की सभी राजनीतिक दल के लोग इसमे दलगत राजनीति को छोडकर शामिल हुए।
मिशन की मांग है की शहीद परिवार को एक करोड रूपये देने का संसद में प्रस्ताव पारित होना चाहिये। वही मध्यप्रदेश सरकार ने 2014 से शहीद को एक करोड रूपये दे दिये लेकिन 679 शहीद जो पहले के है उनके परिवार को भी एक करोड रूपये दिये जाये।
रतलाम जिले के लौडावत गांव से पहुंचीं शहीद वीरंगना सपना जाट का कहना था की शहीद परिवार को सम्मान करने का गौरवान्वित करने वाला आयोजन था। शहीद की वीरंगना ही जानती है की पति की शहादत के बाद क्या पीडा होती है।