पानी भरने को लेकर हुए विवाद में मारी गोली, घायल ग्वालियर रैफर

1324
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिले में मेहगांव थाना क्षेत्र के सोनी गांव में पानी भरने के विवाद को लेकर गोलीबारी और मारपीट का मामला सामने आया है। गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे मेहगांव में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। मेहगांव थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

दरअसल सोनी गांव में आलोक शर्मा और विवेक शर्मा के घर के आगे पानी की बोरिंग है जिससे आसपास के घरों में पानी सप्लाई होता है। इसी बोरिंग से शिशुपाल शर्मा भी पानी लेते हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से आलोक और विवेक ने इनके पाइप को हटा दिया था। आज जब शिशुपाल पाइप लगाने पहुंचे तो आलोक और विवेक से इनका विवाद हो गया। जिसके बाद आलोक और विवेक ने मिलकर शिशुपाल को कट्टे से गोली मार दी जो उनके पेट के ऊपरी हिस्से में लगी। वही उनके पिता की भी जमकर मारपीट कर दी जिससे उनके सिर में भी चोटें आई हैं।

फरियादी का कहना है कि आलोक और विवेक गुंडे किस्म के लोग हैं जो बेवजह झगड़ा करते रहते हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

आर के एस राठौर, एसडीओपी मेहगांव