
Show Cause Notice Issued : सरस्वती स्वयं सहायता समूह की 2 दिन की राशि काटी जाएगी!
Ratlam : जिले ग्राम सिखेड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों की थाली परोसने में भी कारस्तानी कर डाली इसे लेकर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए उनकी 2 दिनों की राशि और संबंधित को नोटिस जारी किया है। मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 2 जिला रतलाम के आंगनवाड़ी केंद्र सिखेड़ी में 5 जनवरी एवं 6 जनवरी 2026 को पोषण आहार ना मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसकी जांच करने पर पाया गया कि सरस्वती स्वयं सहायता समूह सिखेड़ी द्वारा 2 दिनों से आंगनवाड़ी केंद्र पर नाश्ता व भोजन प्रदाय नही किया गया उक्त संबंध में समूह की 2 दिनों की नाश्ता एवं भोजन की राशि काटी जाएगी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर को भी नोटिस जारी कर इस संदर्भ में जवाब मांगा गया हैं!





