
Show Cause Notice : CHO को कारण बताओं सूचना-पत्र जारी!
Ratlam : जिले के ग्राम मलवासा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थ सीएचओ को अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने एवं हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का अनमोल पोर्टल पर मैनेजमेंट दर्ज नहीं किए जाने तथा गैरसंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत प्रविष्टि कम किए जाने की वजह से मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी रतलाम ग्रामीण ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कारण बताओं सूचना-पत्र का उत्तर देने के लिए तीन दिनों की समय सीमा निर्धारित की गई है। समयावधि में उत्तर प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाहीं की जाएंगी!





