Show Cause Notice to Officers : कार्य में लापरवाही पर 2 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

344

Show Cause Notice to Officers : कार्य में लापरवाही पर 2 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

 

ग्वालियर: ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला क्वालिटी इंश्योरेंस की बैठक में असफल नसबंदी केसों की समीक्षा की। बैठक में 19 असफल नसबंदी केस उप जिला क्वालिटी इंश्योरेंस की बैठक में विचार के लिए रखे गए । जिसमें से एक असफल नसबंदी केस 90 दिन के अन्दर प्राप्त न होने की वजह से उप समिति द्वारा अस्वीकृत किया गया, उस केस की पुनः जांच कर बैठक में रखने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने समीक्षा के दौरान दो विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने यह भी निर्देश दिए कि एलटीटी परिवार नियोजन के प्रकरण नियमावली के अनुसार पुनः बैठक में रखे जाएँ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके राजोरिया ने बताया कि परिवार नियोजन ओपरेशन (LTT ) इम्पैनल्ड योजना के तहत् 8 अस्पतालो से आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे। जिनमें से 2 को स्वीकृति हेतु मीटिंग में रखा गया था।

बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर आर.के. शर्मा , जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी-3 डॉक्टर भूषण, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दीपाली माथुर,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर आर.के. गुप्ता ,जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर विजय पाठक, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ विनोद दोनेरिया सहित जिला क्वालिटी इंश्योरेंस कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।