Show Cause Notice to SDM : आदेश के बाद ड्यूटी से नदारद रहने पर एसडीएम को कारण बताओं नोटिस!

कलेक्टर के प्रोटोकॉल संबंधित आदेश को नहीं माना!

2306

Show Cause Notice to SDM : आदेश के बाद ड्यूटी से नदारद रहने पर एसडीएम को कारण बताओं नोटिस!

इंदौर। सरकारी आदेश के बावजूद ड्यूटी से नदारद रहना मल्हारगंज एसडीएम ओमनारायण सिंह बडकुल को भारी पड़ गया। इसके लिए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। उनसे तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण लिया गया।

IMG 20240328 WA0021

कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक कार्यालयीन आदेश क्रमांक 238/ प्रोटोकाल / 2024 दिनांक 10 मार्च के अनुसार एसडीएम से कहा गया कि आपकी डयूटी आगन्तुक अतिथिगणों के विमानतल, रेल्वे स्टेशन एवं रेसीडेंसी कोठी / सर्किट डाउस पर सत्कार व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगाई गई थी। लेकिन 17 मार्च को अपनी डयूटी पर उपस्थित नहीं हुए, जिससे अतिथिगणों द्वारा अपनी नाराजगी व्यक्त की गई।

नोटिस में कहा गया कि आपके उक्त कृत्य से ऐसा प्रतीत होता है कि आप शासन एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करते हैं। आप कर्तव्य के प्रति संनिष्ठ नहीं है। उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है, जो मध्यप्रदेश, सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 (1) (एक) (दो) (तीन) में निहित प्रावधानों के विरूद्ध हैं। अतः क्यों न उक्त कृत्य के लिये मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियन्त्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस में प्रस्तुत करें, अन्यथा आपके विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की जाएगी। यह जानकारी नहीं मिली कि एसडीएम ने नोटिस के जवाब में क्या स्पष्टीकरण दिया।