Showroom Seal On Commercial Use : आवासीय भवन के व्यावसायिक उपयोग पर शोरूम सील

मौके पर नवीनीकरण और शोरूम की साज सज्जा का कार्य पाया गया

534

Showroom Seal On Commercial Use : आवासीय भवन के व्यावसायिक उपयोग पर शोरूम सील

Indore : कंचनबाग में रहवासी भवन की अनुमति लेकर उसका व्यवसायिक उपयोग करने पर नगर निगम ने उसे सील कर दिया। निगम ने पहले भवन स्वामी को इस आशय के नोटिस भी दिए थे, पर कोई समाधानकारक जवाब न मिलने पर यह कार्रवाई की गई।

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर उपायुक्त लता अग्रवाल भवन अधिकारी नागेंद्र सिंह भदौरिया और उनकी टीम द्वारा आवासीय भवन की परमिशन के विपरीत भवन का व्यवसायिक उपयोग करने पर शरद गंगवाल एवं अन्य द्वारा 14 कंचन बाग मेन रोड इंदौर के शोरूम के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र और अधिभोग प्रमाण पत्र के संबंध में निगम द्वारा अंतिम सूचना पत्र जारी किया गया था। शरद गंगवाल एवं अन्य द्वारा 14 कंचन बाग मेन रोड इंदौर पर शोरूम को निगम द्वारा स्वीकृत मानचित्र एवं कार्य पूर्णता तथा अधिभोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। किंतु, इनके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए और न कोई समाधान कारक प्रत्युत्तर प्रस्तुत दिया गया।

विभाग में उपलब्ध रिकॉर्ड का परीक्षण करने पर उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार भवन स्वामी को आवासीय उपयोग के लिए भवन निर्माण की अनुमति दी गई थी। लेकिन, मौके पर नवीनीकरण का कार्य किया गया, जिसमें शोरूम की साज सज्जा का भी कार्य किया जाकर व्यावसायिक निर्माण किया गया! शोरूम के बाहर सिर्फ बाय डालसी सिमरन का बोर्ड भी लगाया गया इससे प्रतीत होता है कि भवन का व्यवसायिक उपयोग करने की तैयारी की जा रही है!

निगम आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में उक्त भवन स्वामी को पूर्व में भी निर्देश दिए गए थे कि बिना अधिभोग प्रमाण पत्र के भवन का उपयोग नहीं किया जाए। कई भवन स्वामी द्वारा बिना अनुमति के, बिके ना अधिभोग प्रमाण पत्र के शोरूम करने पर रविवार को निगम की टीम द्वारा भवन को सील करने की कार्यवाही की गई!