Shraddh & Tarpan : भाजपा और RSS के दिवंगतों का श्राद्ध कर तर्पण!

486

Shraddh & Tarpan : भाजपा और RSS के दिवंगतों का श्राद्ध कर तर्पण!

Indore : श्राद्ध पक्ष में एक अलौकिक आयोजन भाजपा नेता और खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्होंने देश के शहीदों, महापुरुषों, भाजपा और आरएसएस के दिवंगत कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और नेताओं, प्रचारकों, संतों और कोरोना योद्धाओं का तर्पण किया। श्री हंसदास मठ में उन्होंने संस्था ‘आनन्द गोष्ठी’ के माध्यम से श्राद्ध करके तर्पण का आयोजन पं पवन तिवारी और संतों के सानिध्य में किया गया।

WhatsApp Image 2022 09 23 at 7.37.58 PM
गोविंद मालू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के लिए जो जिए, उनके प्रति हमारा दायित्व है कि हम ऐसे महान व्यक्तियों की आत्म शांति के लिए तर्पण करें। हमें सुपंथ पर ईमानदारी से जन सेवा, समाज सेवा, राष्ट्र सेवा करने का सामर्थ्य और शक्ति दे। उन्होंने पुरखों का श्राद्ध कर उनका स्मरण किया और उनसे कृपा बरसाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी, जगमोहन वर्मा और हरी अग्रवाल थे। अतिथियों के अलावा कई गणमान्य, पुरुष एवं महिलाओं भाजपा कार्यकर्ताओं तथा संस्था के स्वयंसेवकों ने तर्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।