Shradh Tarpan : गायत्री परिवार का सामूहिक श्राद्धतर्पण कार्यक्रम सम्पन्न, 61 श्रद्धालुओं ने लिया भाग!

396

Shradh Tarpan : गायत्री परिवार का सामूहिक श्राद्धतर्पण कार्यक्रम सम्पन्न, 61 श्रद्धालुओं ने लिया भाग!

 

Ratlam : रविवार को पितृ पक्ष में सैलाना रोड स्थित सिद्ध बरबड़ हनुमानजी का मंदिर पर 61 यजमानों ने गायत्री परिवार नगर ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक श्राद्ध तर्पण कार्यक्रम में अपने पितरों के मोक्ष की कामना के साथ श्राद्ध तर्पण क्रिया सम्पन्न की।

IMG 20240922 WA0106

जहां गायत्री परिवार के आचार्यगणों ने वैदिक ऋचाओं एवं पद्धति के साथ यजमानों से उनके पितरों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करवाते हुए उनके मोक्ष की कामना करते हुए तर्पण संस्कार आचार्य नरेन्द्र पाठक ने करवाया। वहीं महिला आचार्य प्रेमलता साहू सहायक रहीं। कार्यक्रम में वरिष्ठ गायत्री परिजन युगव्यास से सम्मानित डीपी चौधरी का सानिध्य रहा।

IMG 20240922 WA0105

गायत्री परिवार की और से जिला समन्वयक दामोदर शर्मा, अर्जुन सिंह चौहान, मदन मोहन साहू, महेश गोयल, गोपाल सिंह तोमर, महेश चौहान, दलबीर चौधरी, श्याम लाल भावसार, श्रवण कुमार भावसार, किशोर चौधरी, शिवपाल छपरी, परितोष जोशी, लाल शंकर पाटीदार तथा महिला मण्डल की वीणा पाठक एवं मधुबाला हीरे ने अपनी सेवाएं दी।

*माही तट और मिंडाजी संगम पर भी होगा सामूहिक तर्पण!* 

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष गायत्री परिवार द्वारा श्राद्ध पक्ष में निःशुल्क सामूहिक तर्पण कार्यक्रम सम्पन्न करवाया जाता हैं। इस वर्ष भी 20 सितंबर को ग्राम बाजनखेड़ा में और 22 सितंबर को बरबड़ हनुमान मंदिर में सम्पन्न सामूहिक तर्पण कार्यक्रम के सम्पन्न करवाएं जाने के पश्चात अब 29 सितंबर रविवार को कालिका माता मंदिर धर्मशाला, 1 अक्टूबर मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ डोंगरेधाम शंकरगढ़ तथा 2 अक्टूबर बुधवार ग्राम रानीसिंग में माही नदी के तट पर सम्पन्न होगा। इच्छुक श्रद्धालु अपने नजदीकी गायत्री मंदिर अथवा गायत्री परिवार नगर ट्रस्ट से सम्पर्क कर सकते हैं। इसी तरह जावरा में गायत्री शक्तिपीठ लालगली पर प्रतिदिन तर्पण संस्कार सम्पन्न करवाए जा रहें है। साथ ही गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस बार भी बड़े स्तर पर ग्राम रिंगनोद के पास मिंडाजी संगम तीर्थस्थल पर 29 सितंबर रविवार को श्राद्ध तर्पण संस्कार होंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहती हैं।