नई दिल्ली के बीकानेर हाऊस में तीज पर श्रावण उत्सव,राजस्थानी आर्टिजंस को हुई 32 लाख की बंपर सेल
नीति भट्ट की रिपोर्ट
नई दिल्ली।
नई दिल्ली में इण्डिया गेट के सटे बीकानेर हाऊस में तीज के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ छह दिवसीय श्रावण उत्सव मधुर स्मृतियाँ के साथ सम्पन्न हुआ। उत्सव में राजस्थानी आर्टिजंस को 32 लाख की बंपर सेल भी हुई। यह उत्सव हरियाली तीज के उपलक्ष्य में राजस्थान फाउंडेशन, रूडा और राजस्थान पर्यटन विभाग और बीकानेर हाऊस प्रबंध समिति (बीएचएमएस) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
राजस्थान के आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि श्रावण उत्सव ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश-विदेश के अप्रवासी राजस्थानियों के दिलों पर प्रदेश की कला, संस्कृति, हस्तशिल्प और खानपान की अमिट छाप छोड़ी ।
इस श्रावण उत्सव में लगे राजस्थानी हॉट बाजार और प्रदेश की संस्कृति से रूबरू करवाते अलग-अलग कार्यक्रमों ने देशी-विदेशी आगंतुकों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया। उत्सव में तीज़ की सवारी, पतंगबाजी, सावन के झूलों के साथ ही सांस्कृतिक संध्या के मनमोहक कार्यक्रमों की धूम रही और इसका सजीव प्रसारण देश-विदेश में किया गया।
उत्सव के दौरान राजस्थान सरकार की मुख्य आवासीय आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने तीज माता का पूजा अर्चना की एवं शोभा यात्रा को शुरू कराया । शोभा यात्रा में तीज माता की पालकी की सवारी को राजस्थानी कलाकारों द्वारा बीकानेर हाउस परिसर में निकाला गया। राजस्थानी परिधानों में सज्जित महिलाओं ने मंगल कलश लेकर यात्रा की शोभा बढ़ाई। शोभा यात्रा की अगुवाई कच्छी घोड़ी के कलाकारों ने की।
श्रीमती शुभ्रा सिंह ने कहा कि ऐसे उत्सवों के माध्यम से राजस्थान सरकार नई दिल्ली के बीकानेर हाउस को ‘गेटवे ऑफ राजस्थान’ के साथ राजस्थानी कला संस्कृति का दर्शनीय केंद्र बनाना चाहती है।
इस मौके पर राजस्थान फाउंडेशन और आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि तीज़ महोत्सव के उपलक्ष्य में राजस्थानी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में प्रति वर्ष आयोजित होने वाला यह एक बड़ा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप हम ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बीकानेर हाउस को वर्ल्ड क्लास कल्चरल सेंटर बनाना चाहते हैं।
रूडा के ओमप्रकाश ने बताया कि उत्सव के दौरान बीकानेर हाउस परिसर में लगाए गए राजस्थानी हाट बाजार में राजस्थान के विभिन्न अंचलों के राष्ट्रीय एवं राज्य पुरूस्कार प्राप्त आर्टिजंस ने लगभग 40 स्टॉलों पर अपनी कला का सजीव प्रदर्शन कर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। रुडा के मयंक जोशी ने कहा कि इस हाट बाजार में आगंतुकों ने जहां एक ओर राजस्थान के हस्तकलाकारों द्वारा निर्मित उत्पादों जैसे कोटा डोरिया, सांगानेरी प्रिंट, मोजडी, जयपुर बैंगल्स, मिटटी के बर्तन, पेंटिंग्स, फर्नीचर इत्यादि की खूब खरीदारी की, वहीं दूसरी ओर आगंतुकों ने राजस्थान के खानपान जैसे दाल-बाटी-चूरमा, मिर्ची पकौड़ा आदि स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा। उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान आर्टिजंस के सामान की 32 लाख से ज्यादा की सेल हुई है जो कि रिकॉर्ड बिक्री है।
बीकानेर हाऊस के चांदनी बाग में सांस्कृतिक संध्या
इस अवसर पर बीकानेर हाऊस के चांदनी बाग में राजस्थान पर्यटन की ओर से आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के रूप में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में राष्ट्रपति से ‘सर्वोच्च नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित राजस्थान की श्रीमती बेगम बतूल और उनके कलाकार सदस्यों ने अपनी कलाषैली से आगंतुकों का मनोरंजन किया। इस संध्या में राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आए कलाकारों ने ताल कचहरी, गणेष वंदना, केसरिया बालम, घूमर नृत्य, चरी नृत्य, सावन तीज गीत, आयो-आयो बसंत, कच्छी घोडी नृत्य, आओ म्हारे राजस्थान, ग्रामीण भवाई नृत्य, सुवटियों और कालबेलिया नृत्य पर अपनी प्रस्तुति देकर आगंतुकांे को मंत्र मुग्ध किया।
सांस्कृतिक संध्या का समापन सूफी और शास्त्रीय भारतीय गायक, संगीतकार, गीतकार, विद्वान और षिक्षक श्री धु्रव सांगरी द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति से हुआ। कार्यक्रम के अंत में राजस्थानी स्वादिष्ट व्यंजनों से उपस्थित आगंतुकों को रात्रि भोज करवाया गया।
इस अवसर पर भारत के जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत, भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी, विभिन्न देषों के उच्चायोग के प्रतिनिधि, विभिन्न राज्यों के आवासीय आयुक्तों सहित अन्य गण मान्य लोग भी उपस्थित थे।
उत्सव में रूरल नॉनफार्म डेवलपमेंट एजेंसी, (रूडा) के सहयोग से बीकानेर हाउस परिसर के गार्डन में राजस्थानी दस्तकारों के हेंडिक्राफटस उत्पादों में ब्लू पॉटरी, स्टोन वर्क, राजस्थानी ज्वेलरी, मार्बल, ब्रास मेटल वर्क, क्ले फेस, राजस्थानी जूतियां, बाड़मेरी एंब्रॉयडरी, सांगानेरी प्रिंट, बगरू हैंड ब्लॉक प्रिंट, राजस्थानी साड़ियां -सूट, टेराकोटा, वुडन क्राफ्ट, गोटा पत्ती, तारकशी का कार्य, लैदर बैग, राजस्थानी पेंटिंग, कोटा डोरिया, अजरक़ प्रिंट, पोकरण पोटरी, पटवा वर्क, कावड़ कास्ट कला, राजस्थानी बैंगल्स सहित विभिन्न प्रकार के राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट आइटम्स को आगंतुकों ने खूब पसन्द किया।