श्री गढ़कैलाश मंदिर पर श्रावण माह पर्व हर्षोल्लास से मनेगा

एसपी, कलेक्टर करेंगे शाही सवारी का पूजन

922

श्री गढ़कैलाश मंदिर पर श्रावण माह पर्व हर्षोल्लास से मनेगा

Ratlam : आगामी श्रावण मास के त्योहार को हर्षोल्लास से मनाने के लिए श्रीगढ़ कैलाश सेवा समिति की बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। इस वर्ष अधिक मास होने से श्रावण मास दो माह का होगा। बता दें कि सावन महीना 4 जूलाई से प्रारंभ होकर 30 अगस्त तक रहेगा, इस दौरान 8 सोमवार होंगे। सावन के हर सोमवार को सुबह 6 बजे रुद्राभिषेक होगा तथा भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया जायेगा व सुबह से प्रसादी वितरण किया जायेगा। शाम 7 बजे विशेष रूप से 1111 दीपों से महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

16 अगस्त को हरियाली अमावस्या का पर्व होने से दोपहर 3 बजे से श्री गढ़कैलाश महिला मंडल व भजन गायिका तारा देवी सोनी की भजन मंडली द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। शाम को प्रसादी का आयोजन होगा।

WhatsApp Image 2023 06 29 at 20.13.47

28 अगस्त को श्रावण मास के अंतिम सोमवार को श्री गढ़कैलाश भगवान की शाही सवारी दोपहर 3 बजे पूजा अर्चना के पश्चात शाम 4 बजे नगर भ्रमण पर निकलेगी। परम्परागत शाही सवारी का पूजन कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा करेंगे।

उक्त जानकारी समिति के संरक्षक अशोक जैन चोटाला ने दी।बैठक मे समिति संरक्षक सतीश राठौर, बलवीर सिंह राठौड़, अध्यक्ष सतीश भारतीय, कोषाध्यक्ष अमृत कटारिया, कैलाश राठौर पटेल, अनिल झालानी, नारायण दैतवाल, कैलाश चौहान, नरेश पाटीदार, अशोक पंवार, दिनेश राठौर, राजेश चौहान, सूरजमल टांक, सतीश देवड़ा, विजय सिंह चौहान, गौरव त्रिपाठी, बद्रीलाल व्यास, कन्हैयालाल राठौर, सुरेश साखला सहित समिति सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन अशोक जैन चौटाला ने किया।