श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर दिया संदेश!

84

श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर दिया संदेश!

 

Ratlam : आज के समय में नशा युवाओं के लिए जहर बनता जा रहा हैं। इसके दुष्परिणामों से कई घरों में माहौल बिगड़ा हैं। इसके निवारण को लेकर श्रेष्ठ नव-निर्माण फाउण्डेशन द्वारा

समाज और युवाओं में जागरूकता लाने कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसके निवारण के महत्व पर प्रकाश डालते सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज में जागरूकता फैलाने और नशे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। सामाजिक कार्यकर्ता रत्नेश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि नशा मुक्ति समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत हैं। वहीं शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने नशा मुक्ति के प्रति युवाओं को जागरूक करने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की उपस्थिति संस्था प्रतिनिधि समाजसेवियों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया!

इस अवसर पर श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन ने नशा मुक्ति के क्षेत्र में अपने प्रयासों और उपलब्धियों को भी साझा किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने नशा मुक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और शपथ ली की समाज को नशामुक्त बनाने के लिए अपने प्रयासों को और अधिक बढ़ाने का संकल्प लिया।

IMG 20240627 WA0103

कार्यक्रम में पशुपति श्रेष्ठ, जितेंद्र सिंह सोलंकी, हरीश चौहान, राजेश शर्मा, महेश शर्मा, आशा उपाध्याय, प्रजापति, शोभा श्रेष्ठ, मतीना श्रेष्ठ, प्रदीप बिड़वाल, यशवंत जैन, ईश्वर सिंह, कमल दवे, मनीष वैष्णव, राजेश सोलंकी मौजूद रहें।