Shreyas Iyer seriously injured: सिडनी अस्पताल के ICU में एडमिट

453

Shreyas Iyer seriously injured: सिडनी अस्पताल के ICU में एडमिट

Sydney: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। फील्डिंग करते वक्त उन्हें पसली के पास गहरी चोट लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत सिडनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद पुष्टि की कि अय्यर को आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हुआ था और उन्हें फिलहाल ICU में निगरानी में रखा गया है।

मैच के दौरान यह घटना तब हुई जब अय्यर ने एलेक्स केरी का कैच लेने के प्रयास में तेज़ी से पीछे दौड़कर गोता लगाया। इसी दौरान उनका शरीर ज़ोर से ज़मीन से टकराया और बाईं पसली व पेट के निचले हिस्से में गंभीर चोट लग गई। दर्द बढ़ने पर उन्हें तुरंत स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उनके स्लीव (Spleen) पर चोट के कारण अंदरूनी रक्तस्राव हुआ है, जिसके चलते ICU में भर्ती करना पड़ा।

चिकित्सक दल ने करीब चार घंटे तक लगातार निगरानी और उपचार के बाद रक्तस्राव को नियंत्रित किया। डॉक्टरों ने बताया कि अय्यर की स्थिति अब स्थिर है, लेकिन पूर्ण रूप से खतरा टलने तक उन्हें ICU में ही रखा जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि टीम के चिकित्सक और प्रबंधन श्रेयस के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं। बोर्ड ने बताया कि अय्यर के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन उनकी मैदान पर वापसी फिलहाल संभव नहीं है। आने वाले दिनों में मेडिकल टीम उनकी रिकवरी के बाद ही आगे का निर्णय लेगी।

अय्यर की यह चोट भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है, क्योंकि वे वनडे प्रारूप में टीम के मुख्य बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी अनुपस्थिति से टीम की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना है।
फिलहाल राहत की बात यह है कि श्रेयस अय्यर खतरे से बाहर हैं और डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले कुछ हफ्तों में वे पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट जगत और प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।