श्री बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव मनाया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने की पूजाअर्चना!

401

श्री बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव मनाया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने की पूजाअर्चना!

रतलाम : शहर की हाट की चौकी स्थित श्री मारू भांबी समाज द्वारा प्राचीन श्री बाबा रामदेव जी मंदिर से भादवा बीज के अवसर पर भजन संध्या, चल समारोह व महाआरती कर श्री बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव मनाया गया!

2 दिवसीय आयोजन के अंतर्गत पहले दिन प्रसन्न परसाई व उनकी टीम ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी, और दूसरे दिन चल समारोह शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ मंदिर पर पहुंचा!

WhatsApp Image 2024 09 06 at 17.33.45

शहर अध्यक्ष बद्रीलाल पुनवर ने ध्वज पूजन कर, सभी भक्तजनों की उपस्थिति में महाआरती हुई, इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, युवा नेतृत्व मदन सोनी, पूर्व पार्षद एमआईसी सदस्य मंगल लोढ़ा, सुदीप पटेल, नवनिर्माण हिंद व्यायाम शाला के प्रमुख मनोज वर्मा उपस्थित थे!

साथ ही समिति उपाध्यक्ष झमक पडियार, सचिव रवींद्र गहलोत, कोषाध्यक्ष राजेश बोचा, सह-कोषाध्यक्ष प्रभुलाल राठौड़, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी गोलू भुमारचा, पूर्व रतलाम शहर अध्यक्ष कन्हैयालाल बोका, दीपेश पडियार, जगदीश मातोरिया, दिनेश पडियार, महेश मकवाना, रमेश जोकचंद, रमेश कथिरिया, बाबूलाल जोकचंद, बहादुर सिंह खांबू, नंदकिशोर खांबू, दीपक बामनिया सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य, युवा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में सभी समाजजन उपस्थित थे।