श्री गोल्डन सिटी रहवासी कल्याण संघ के निर्वाचन संपन्न, हेमंत देसाई अध्यक्ष और राजीव द्विवेदी महासचिव बने

640

श्री गोल्डन सिटी रहवासी कल्याण संघ के निर्वाचन संपन्न, हेमंत देसाई अध्यक्ष और राजीव द्विवेदी महासचिव बने

भोपाल: भोपाल शहर के प्रतिष्ठित आवासीय परिसर श्री गोल्डन सिटी रहवासी कल्याण संघ के निर्वाचन संपन्न हुए । इसमें हेमंत देसाई अध्यक्ष और राजीव द्विवेदी महासचिव निर्वाचित घोषित किए गए।

WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.28.39 PM 1 WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.28.39 PM WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.28.38 PM 2 WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.28.38 PM 1 WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.28.38 PM WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.28.37 PM 1 WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.28.37 PM

 

अन्य विजय उम्मीदवारों में
प्रमोद चतुर्वेदी,कमलेश रॉयखेरे और श्रीमती सुषमा मिश्रा उपाध्यक्ष,श्रीमती ज्योति द्विवेदी और श्रीमती पद्मा चौहान संयुक्त सचिव,राजेश गर्ग कोषाध्यक्ष और विनोद सिंह सह कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।
इसके साथ ही संजय राणा, डॉ सुरजीत सिंह चौहान, डॉ राकेश मिश्रा और
श्रीमती सीमा मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए।

 

आप सभी को मीडियावाला की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।💐💐

बता दें कि इस निर्वाचन को विधिवत और निर्विघ्न संपन्न कराने में निर्वाचन समिति के सदस्य पूर्व आईएएस अधिकारी महेश चंद्र चौधरी, पूर्व प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्यामकांत कुलकर्णी, हाइड्रो पावर डिवीजन जय प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट लक्षेंद्र पाल सिंह और उद्योगपति श्रीमती दीप्ति वत्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

देखिए चित्रमय झलकियां

 

WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.37.29 PM 2 WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.37.29 PM 1 WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.37.29 PM WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.34.18 PM WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.34.17 PM 2 WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.34.17 PM 1 WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.34.17 PM WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.34.16 PM WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.31.25 PM WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.37.29 PM 1 1

WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.31.26 PM 2WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.31.26 PM 3WhatsApp Image 2023 08 01 at 2.31.25 PM 2